Silver Payal Designs: डेली यूज के लिए बेस्ट हैं ये सिल्वर पायल डिजाइंस, बजट भी रहेगा कम

Published : Jul 23, 2025, 01:02 PM ISTUpdated : Jul 23, 2025, 01:38 PM IST
sliver payal designs

सार

Simple Sliver Payal Designs: यहां हम आपको दिखा रहे हैं सिंपल लेकिन एलीगेंट सिल्वर पायल डिजाइंस, जिन्हें आप रोजाना पहन सकती हैं। कम बजट में ये डिजाइंस आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे।

Sliver Payal Designs:पायल पहनना हमारी संस्कृति और फैशन दोनों का हिस्सा है। जहां पहले पायल को केवल पारंपरिक रूप में पहना जाता था, वहीं आज महिलाएं इसे स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में भी पहन रही हैं। खास बात यह है कि अब सिल्वर पायल के ऐसे सिंपल और एलिगेंट डिजाइंस आ गए हैं जो डेली यूज के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। ये न तो ज्यादा भारी होते हैं और न ही चलने-फिरने में कोई परेशानी देते हैं। यहां हम आपको सिल्वर पायल के 7 ऐसे डिजाइंस दिखा रहे हैं जिन्हें आप हर दिन आसानी से कैरी कर सकती हैं।

थिन चेन पायल

पतली सिल्वर चेन वाली पायल आजकल बहुत ट्रेंड में है। यह डेली वियर के लिए बिल्कुल सही है और आपके एंकल्स को बहुत ही क्लासी लुक देती है।

मिनिमल चांदी के घुंघरू वाली पायल डिजाइन

वैसे तो पायल की पहचान घुंघरू से होती है, लेकिन डेली वियर में ज्यादा घुंघरू वाली पायल पहनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप मिनिमल घुंघरू वाली पायल चुन सकती हैं। ये देखने में खूबसूरत लगती हैं और इनमें से आवाज भी नहीं आती।

और पढ़ें:Bangle Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र संग ब्रेसलेट का मजा, खरीदें ब्लैक बीड्स वाले डिजाइन

ऑक्सीडाइज पायल डिजाइंस

डेली वियर के लिए ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर पायल डिजाइंस भी परफेक्ट रहते हैं। इनके काले पड़ने का डर नहीं होता और ये देखने में भी काफी क्लासिक लगते हैं। जींस या सूट के साथ ये प्यारा लुक देती हैं।

ब्लैक बीड्स लाइटवेट पायल

ब्लैक बीड्स वाली लाइटवेट पायल भी इन दिनों ट्रेंड में है। माना जाता है कि यह नजर से भी बचाती है। रेगुलर यूज के लिए आप इस तरह की पायल कैरी कर सकती हैं। 5 से 7 ग्राम सिल्वर में आपको ऐसे डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:Tips to Clean Antique Jewellery: एंटीक जूलरी चमकेगी नई जैसी, साफ करने के ये टिप्स हैं कमाल

मिनी चार्म पायल

इस पायल में छोटे-छोटे दिल, तारे या फूल, घुंघरू जैसे चार्म जुड़े होते हैं। बहुत ही क्यूट लुक देती है और जींस या इंडियन वियर दोनों पर सूट करती है। बता दें कि डेली वियर पायल आप 5 से 8 ग्राम चांदी में बनवा सकती हैं। इतने वजन की पायल हल्की होती है और इसे रोजाना पहनना भी आसान होता है। कीमत की बात करें तो ये लगभग 2 से 3 हजार रुपये के भीतर मिल जाती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

22-24 कैरेट छोड़िए, बिटिया के लिए बेस्ट है ये ट्रेंडी 9KT गोल्ड ज्वेलरी
विंटर वेडिंग में पहनें ये Christmas-Inspired Gold Sets, पलट-पलट कर देखेंगे लोग