एंटीक जूलरी की चमक पड़ गई फिकी या फिर जम गया है मैल तो आज हम आफके लिए पांच टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स से आपकी पुरानी जूलरी भी नई जैसी चमकेगी।
पुरानी और एंटीक जूलरी की सुंदरता की बात ही कुछ और है। मॉडर्न जमाने में अब फिर से एंटीक जूलरी या फिर एंटीक पॉलिश वाली ज्वेलरी पहनने का ट्रेंड शुरू हो गया है। लंबे समय तक लगातार पहनने से जूलरी में धूल, पसीना, मैल, ऑक्सीडेशन और नमी के कारण फीकी और काली पड़ जाती है। अगर आपके पास भी एंटीक जूलरी है और वह काली या मैली होकर नकली लगने लगती है। ऐसे में आज हम आपको एंटीक ज्वेलरी की सफाई के कुछ बेहतरीन टिप्स बताएंगे, जिससे आप घर पर ही जूलरी की सफाई कर सकते हैं।
एंटीक ज्वेलरी साफ करने के 5 तरीके (How to Clean Antique Jewellery)

बेकिंग सोडा और नींबू का कमाल
- एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधा नींबू निचोड़ें और गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को जूलरी पर ब्रश या उंगलियों से धीरे-धीरे मलकर मैल और गंदगी को साफ करें।
- नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड, बेकिंग सोडा के साथ मिलकर ऑक्साइड और मैल को साफ करता है।
टूथपेस्ट से सफाई
- नॉन-जेल और नॉन-व्हाइटनिंग टूथपेस्ट लें। जूलरी पर लगाकर सॉफ्ट ब्रश से हल्के हाथों से गंदगी और मैल के ऊपर रगड़ें।
- गोल्ड प्लेटेड या नकली जूलरी को भी आप पेस्ट से सफाई कर सकते हैं। जूलरी काफी नाजूक होती है, इसलिए रगड़ते समय सावधानी रखें।
विनेगर और बेकिंग सोडा सॉल्यूशन
- एक कटोरी में आधा कप सफेद विनेगर लें और उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं। जूलरी को 2-3 मिनट तक इसमें भिगोकर रखें फिर ब्रश से रगड़कर साफ करें।
- ये टिप्स सिल्वर जूलरी पर बेहतरीन काम करती है, आप इससे काली पड़ी सिल्वर जूलरी को चमका सकते हैं।
बेसन और हल्दी से देसी सफाई
- 1 चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे जूलरी पर लगाकर 5 मिनट बाद ब्रश से रगड़कर धो लें।
- ये जूलरी को नुकसान पहुंचाए बिना ही उसकी पुरानी चमक लौटाता है।
गुनगुना साबुन वाला पानी
- हल्के गुनगुने पानी में माइल्ड लिक्विड सोप डालें और जूलरी को इसमें 5-10 मिनट भिगोकर रखें। फिर सॉफ्ट ब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें।
- जब आप बहुत नाजुक या कीमती एंटीक जूलरी की सफाई करना चाहें।
एक्स्ट्रा टिप्स:
- सफाई के बाद जूलरी को माइक्रोफाइबर या कॉटन कपड़े से पोछें।
- बहुत ज्यादा रगड़ने या क्लोरीन वाले क्लीनर से बचें।
- जूलरी को हमेशा एयरटाइट डिब्बे में रखें ताकि दोबारा नमी न लगे।
