ऑक्सीडाइज जूलरी पहनना पसंद है, लेकिन काली पड़ने लगी है इयररिंग तो आज हम आपके लिए लाए हैं इसे साफ करने के पांच तरीके, जिससे काली ऑक्सीडाइज जूलरी भी चांदी सी चमकेगी।

ऑक्सिडाइज जूलरी पहनने का ट्रेंड आजकल खूब चल रहा है, लड़कियां हो या महिलाएं साड़ी-सूट के साथ ऑक्सीडाइज जूलरी पहनना पसंद करती हैं। पहनने में ये बहुत शानदार लगता है लेकिन समय के साथ इन पर मैल, ऑयल, पसीना और धूल जमने से इनकी असली खूबसूरती और चमक फीकी पड़ जाती है। खासकर गर्मियों या मानसून में जब ह्यूमिडिटी ज्यादा हो, तब ऑक्सिडाइज जूलरी जल्दी काली दिखने लगती है। अगर आपकी भी ऑक्सिडाइज जूलरी काली पड़ गई है तो चिंता की बात नहीं! कुछ आसान घरेलू उपाय से आप इन्हें फिर से चमका सकती हैं। तो चलिए जानते हैं 5 असरदार टिप्स, जिससे चमकेगी ऑक्सीडाइज जूलरी।

ऑक्सिडाइज जूलरी साफ करने के 5 तरीके

1. टूथपेस्ट और ब्रश से करें स्क्रब

  • एक साफ टूथब्रश पर थोड़ा सफेद टूथपेस्ट लें।
  • हल्के हाथों से जूलरी पर स्क्रब करें।
  • 2-3 मिनट तक रगड़ने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • यह तरीका ऑक्सिडाइज जूलरी की ऊपरी परत पर जमी धूल, ऑयल और कालेपन को हटाने में मदद करता है।

2. बेकिंग सोडा और नींबू का कमाल

  • एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंद नींबू का रस मिलाएं।
  • इसे मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे जूलरी पर लगाकर ब्रश करें।
  • 5 मिनट बाद धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें।
  • इससे जूलरी पर जमी पुरानी मैल भी हट जाएगी और यह फिर से चमकने लगेगी।

3. सिरका और बेकिंग सोडा वाला डीप क्लीनिंग

  • एक कटोरी में आधा कप सिरका लें और उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • ऑक्सिडाइज जूलरी को इसमें 10 मिनट तक डुबोकर रखें।
  • फिर ब्रश से रगड़ें और पानी से धोकर पोंछ लें।
  • यह तरीका बहुत ही पुरानी और काली जूलरी के लिए कारगर है।

4. टमाटर के गूदे से रगड़ें

  • टमाटर में नैचुरल एसिड होता है जो धातु को साफ करने में मदद करता है।
  • थोड़ा टमाटर गूदा लेकर जूलरी पर रगड़ें।
  • 10 मिनट बाद पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछें।
  • जूलरी में हल्की नैचुरल चमक लौट आएगी।

5. बेसन और हल्दी का पेस्ट

  • 1 चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और कुछ बूंदें पानी की डालें।
  • इस पेस्ट को जूलरी पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
  • फिर अच्छे से पानी से धो लें और सूखे कपड़े से चमकाएं।
  • ये तरीका जूलरी पर जमी चिकनाई और कालेपन को हटाकर चमक लौटाता है।

जरूरी सावधानियां:

  • जूलरी को साफ करने के बाद तुरंत सुखा लें।
  • कभी भी तेज केमिकल, ब्लीच या साबुन का उपयोग न करें।
  • रोज पहनने वाली ऑक्सिडाइज जूलरी को एक सूती कपड़े में लपेटकर रखें ताकि नमी से दूर रहे।