
Silver Payal: शादी के बाद महिलाओं की खूबसूरती पैरों से देखी जाती है। आप भी तरह-तरह की फैशनेबल एंकलेट पहनने का शौक रखती हैं लेकिन ये जल्दी टूट जाती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। यहां देखें 2025 में कौन सी पायल डिमांड में हैं और कौन मजबूती के मामले में सबसे आगे है। हुक वाली डिजाइन बहुत सालों पहले पुरानी हो चुकी है, ऐसे में लहंगा-साड़ी से लेकर वेस्टर्न आउटफिट को फैशनेबल बनाते हुए चुनें एडजेस्टबल चांद की पायल डिजाइन, जो पहनने में आरामदायक और मजबूती नंबर वन हैं।
925 Pure Silver पर आने वाली ये पायल डेली यूज से ऑफिस के लिए एलीगेट और चार्मिंग है। इसमें धातुओं की प्लीटिंग से सजाया गया है जो चमकदार और खूबसूरत लग रही है। इसे बिना परेशानी से आराम से पहन सकेंगी। मैरिड वुमन से यंग गर्ल्स के लिए भी ये परफेक्ट च्वाइस है। यहां पर गुलाबी और फिरोजी रंग के नगों संग सिल्वर बीड्स का इस्तेमाल किया गया है। डिटेलिंग देखें तो इसे पतली चेन पर हॉल और कर्व्ड ट्यूब पर बनाया है, जो कंटेंपरेरी लुक दे रहा है। पायल को खास ड्रॉस्ट्रिंग एडजेस्टेबल स्लाइडर चेन बना रही है। जिसे साइज के हिसाब से छोटा-बड़ा किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Gold और Artificial में फर्क मुश्किल ! चुनें येलो चेन विद लॉकेट
ससुराल जाना है तो चढ़ावे की पायल की जगह शंख आकार वाली ऐसी चेन पायल निराश तो नहीं करेगी। इसे एंटीक फिनिश और मल्टीकलर मीनाकारी नग पर सजाया गया है, जो गॉर्जियस लुक क्रिएट कर रहा है। चांदी पायल पर ऐसी डिजाइन 5000 रु तक मिल जाएगी। ये हल्की होने के साथ बारीक डिजाइन के साथ आती है, जो इसे खूबसूरत बना रही है। आप आराम से पहन और उतार सकती हैं। एडजेस्टबल होने से साइज की टेंशन भी नहीं होगी।
प्योर चांदी खरीदने का मन नहीं है तो ऑक्सिडाइज्ड एंटीक पायल को चुनें। ये डिजाइन टेंपल ज्वेलरी से इंस्पायर्ड है। जहां बारीक फिलिग्री वर्क के साथ मोटे बीड्स, देवी-देवता की आकृत सा पेंडेंट बना हुआ है। अगर आप इसे खरीद रही हैं तो बिछिया न पहनें। अगर स्टाइल कर रही हैं तो Toe Ring बिल्कुल मिनिमम रखें। ज्यादा भारी डिजाइन लुक खराब कर सकती है।
ये भी पढ़ें- चांदी की चमक में चांद सा नूर, Silver Earrings में दिखें शाही
काले धागों पर बनी ये पायल डोरी पायल और डोरी ब्रेसलेट एंकलेट के नाम से जानी जाती है। इसमें चांदी की चेन की बजाय मोटे थ्रेड का इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह ये एडजेस्टेबल होती है। आजकल मयूर डिजाइन खूब पसंद किया जा रहा है। जिसे Peacock Payal की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें चमकीले अमेरिकन डायमंड (AD), रंगीन स्टोन जड़े हुए हैं। ये पारंपरिक और फैशन एक्सेसरीज का बेस्ट कॉम्बो है। आप 3K तक आराम से मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं.