Silver Payal: खोने का 0% रिस्क ! चुनें एडजेस्टेबल चांदी पायल

Published : Dec 03, 2025, 05:18 PM IST
adjustable silver payal designs

सार

Adjustable Silver Anklets: 2025 की न्यू चांदी पायल डिजाइन, जो एडजेस्टेबल हुक,मीनाकारी काम और स्टाइलिश काम के साथ आती है। आप भी मजबूती के साथ आरामदायक ज्वेलरी ढूंढ रही हैं तो इन Chandi Payal को चुनें, जो देसी लुक में चार चांद लगाएंगे।

Silver Payal: शादी के बाद महिलाओं की खूबसूरती पैरों से देखी जाती है। आप भी तरह-तरह की फैशनेबल एंकलेट पहनने का शौक रखती हैं लेकिन ये जल्दी टूट जाती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। यहां देखें 2025 में कौन सी पायल डिमांड में हैं और कौन मजबूती के मामले में सबसे आगे है। हुक वाली डिजाइन बहुत सालों पहले पुरानी हो चुकी है, ऐसे में लहंगा-साड़ी से लेकर वेस्टर्न आउटफिट को फैशनेबल बनाते हुए चुनें एडजेस्टबल चांद की पायल डिजाइन, जो पहनने में आरामदायक और मजबूती नंबर वन हैं।

एडजेस्टेबल सिल्वर मीनाकारी पायल

925 Pure Silver पर आने वाली ये पायल डेली यूज से ऑफिस के लिए एलीगेट और चार्मिंग है। इसमें धातुओं की प्लीटिंग से सजाया गया है जो चमकदार और खूबसूरत लग रही है। इसे बिना परेशानी से आराम से पहन सकेंगी। मैरिड वुमन से यंग गर्ल्स के लिए भी ये परफेक्ट च्वाइस है। यहां पर गुलाबी और फिरोजी रंग के नगों संग सिल्वर बीड्स का इस्तेमाल किया गया है। डिटेलिंग देखें तो इसे पतली चेन पर हॉल और कर्व्ड ट्यूब पर बनाया है, जो कंटेंपरेरी लुक दे रहा है। पायल को खास ड्रॉस्ट्रिंग एडजेस्टेबल स्लाइडर चेन बना रही है। जिसे साइज के हिसाब से छोटा-बड़ा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Gold और Artificial में फर्क मुश्किल ! चुनें येलो चेन विद लॉकेट

चेन पायल डिजाइन

ससुराल जाना है तो चढ़ावे की पायल की जगह शंख आकार वाली ऐसी चेन पायल निराश तो नहीं करेगी। इसे एंटीक फिनिश और मल्टीकलर मीनाकारी नग पर सजाया गया है, जो गॉर्जियस लुक क्रिएट कर रहा है। चांदी पायल पर ऐसी डिजाइन 5000 रु तक मिल जाएगी। ये हल्की होने के साथ बारीक डिजाइन के साथ आती है, जो इसे खूबसूरत बना रही है। आप आराम से पहन और उतार सकती हैं। एडजेस्टबल होने से साइज की टेंशन भी नहीं होगी।

सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड पायल

प्योर चांदी खरीदने का मन नहीं है तो ऑक्सिडाइज्ड एंटीक पायल को चुनें। ये डिजाइन टेंपल ज्वेलरी से इंस्पायर्ड है। जहां बारीक फिलिग्री वर्क के साथ मोटे बीड्स, देवी-देवता की आकृत सा पेंडेंट बना हुआ है। अगर आप इसे खरीद रही हैं तो बिछिया न पहनें। अगर स्टाइल कर रही हैं तो Toe Ring बिल्कुल मिनिमम रखें। ज्यादा भारी डिजाइन लुक खराब कर सकती है।

ये भी पढ़ें- चांदी की चमक में चांद सा नूर, Silver Earrings में दिखें शाही

थ्रेड सिल्वर पायल

काले धागों पर बनी ये पायल डोरी पायल और डोरी ब्रेसलेट एंकलेट के नाम से जानी जाती है। इसमें चांदी की चेन की बजाय मोटे थ्रेड का इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह ये एडजेस्टेबल होती है। आजकल मयूर डिजाइन खूब पसंद किया जा रहा है। जिसे Peacock Payal की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें चमकीले अमेरिकन डायमंड (AD), रंगीन स्टोन जड़े हुए हैं। ये पारंपरिक और फैशन एक्सेसरीज का बेस्ट कॉम्बो है। आप 3K तक आराम से मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं.

एडजेस्टेबल पायल की खासियत

  • एक ही पायल अलग-अलग साइज में फिट हो जाती है
  • क्लैप्स चेन को घटाया-बढ़ाया जा सकता है
  •  मैरिड वुमन से यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट च्वाइस, इसमें साइज की टेंशन नहीं होती है
  •  एडजेस्टेबल पायल परफेक्ट फिटिंग देती है 
  • ये पायल मोती, सिल्वर, बीड्स और ऑक्सीडाइज्ड समेत कई डिजाइनों में आती है
  •  साइज एडजेस्ट होने से ये जल्दी खराब नहीं होती और सालों-साल चलती है 
  • हल्की और गिरने की टेंशन न होने से ट्रैवल फ्रेंडली

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट