
Silver Clip On Earrings Designs Latest Fashion: आज कल इयर यानी कान के ऊपरी पार्ट में इयररिंग्स पहनने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। जेन जेड जनरेशन पुराने चलन को फिर से ट्रेंड में लेकर आए हैं, लेकिन इसमें थोड़ा सा बदलाव करें। पहले की महिलाएं जहां कानों में कई छेद कराकर इसे पहनती थी। वहीं आज क्लिप ऑन का जमाना चल गया है। बिना किसी छेद के आप इसे पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आज कल क्लिप ऑन सिल्वर इयररिंग्स के सैकड़ों डिजाइन मिल जाएंगे। यहां पर हम आपको कुछ डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिसे 2 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।
रिंग स्टाइल क्लिप ऑन इयररिंग्स जेन जेड और अल्फा के बीच काफी फेमस है। बिना पियर्सिंग के इस तरह की इयररिंग्स उनके फ्यूजन फंकी लुक को कंप्लीट करने में मदद करती है। नीचे स्टड के साथ रिंग स्टाइल क्लिप ऑन इयरिंग्स आप भी ट्राई कर सकती हैं। यहां पर कुछ डिजाइंस दिखाए गए हैं, जिसे आप 1000- 2000 रुपए के अंदर में सिल्वर में खरीद सकती हैं। बजट ज्यादा है, तो फिर गोल्ड में भी इसे बनवा सकती हैं।
इन दोनों सिल्वर क्लिप-ऑन इयररिंग्स में मॉडर्न और ट्रेडिशनल स्टाइल का खूबसूरत मेल दिखता है। पहली डिजाइन में मिनिमलिस्टिक ज्योमेट्रिक पैटर्न है, जिसमें ऊपर और नीचे त्रिकोण यानी ट्रांयगुलर आकार के स्टोन लगे हुए हैं, जो कानों को स्लीक और एलीगेंट लुक देते हैं। दूसरी डिजाइन में कलरफुल स्टोन्स और छोटी-सी झुमकी लगी है, जो ट्रेडिशनल टच के साथ फेस्टिव लुक को और भी खास बना देती है। दोनों ही डिजाइंस बिना छेद वाले कानों में आसानी से फिट हो जाती हैं और तुरंत ग्लैमरस, स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक क्रिएट करती हैं।
और पढ़ें: Kundan Earring: गोल्ड हुआ ओल्ड, ट्राई करें कुंदन इयररिंग्स डिजाइंस
यह सिल्वर क्लिप-ऑन इयररिंग्स बेहद स्लीक और ट्रेडिशनल टच का खूबसूरत मेल है। इसके ऊपरी हिस्से में लगी छोटी-सी सिल्वर कैप कान पर आसानी से फिट हो जाती है, जबकि नीचे की ओर लटकता हुआ नाजुक फिलिग्री राउंड पेंडेंट पूरे लुक को बेहद एलिगेंट बनाता है। बिना कान छेदे पहना जाने वाला यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो कम्फर्ट और स्टाइल दोनों चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें: Isha Malviya Earrings: ईशा मालवीय की तरह चमकेगा चेहरा, ट्राई करें गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स डिजाइंस