Isha Malviya Earrings: ईशा मालवीय की तरह चमकेगा चेहरा, ट्राई करें गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स डिजाइंस

Published : Dec 02, 2025, 12:35 PM IST
Isha Malviya

सार

Isha Malviya Earrings: ईशा मालवीय की खूबसूरती उनके पहनावे खासकर इयररिंग्स से और भी बढ़ जाती है। अदाकारा की यहां पर हम कुछ गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप भी रिक्रिएट करके चेहरे पर नूर पा सकती हैं। 

Gold Plated Earrings Designs: इयररिंग्स महिलाओं की खूबसूरती को निखारने का सबसे आसान तरीका मानी जाती हैं। ईशा मालवीय खुद नेचुरल ब्यूटी हैं, लेकिन जब वो इयररिंग्स पहनती हैं तो उनका लुक और भी ग्लो करने लगता है। ईशा ज्यादातर हैवी और गोल्ड-प्लेटेड इयररिंग्स पहनती हैं, जिन्हें किसी भी ओकेजन पर एथनिक या वेस्टर्न आउटफिट के साथ मैच किया जा सकता है। चलिए देखते हैं उनके कुछ खूबसूरत इयररिंग्स डिजाइंस, जिन्हें आप भी आसानी से 500 रुपये के अंदर रिक्रिएट कर सकती हैं।

गोल्ड प्लेटेड झुमका विद बीड्स

अगर आप एथनिक वियर पर झुमका ट्राई करना चाहती हैं, तो फिर ईशा मालवीय के दो गोल्ड प्लेटेड झुमका डिजाइंस पर नजर डाल सकती हैं। दोनों ही झुमका में बीड्स का इस्तेमाल किया गया है। कलरफुल स्टोन के साथ इसे बनाया गया है। वेडिंग या फिर फेस्टिव सीजन में आप इस तरह की इयररिंग्स ट्राई करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

गोल्ड प्लेटेड चांदबाली विद झुमका

ईशा मालवीय ने यहां पर गोल्ड प्लेटेड चांदबाली पहना है, जिसके नीचे झुमका जोड़ा गया है। ग्रीन स्टोन स्टड के साथ चांदबाली को जोड़ा गया है, जो यूनिक लुक क्रिएट कर रही है।इस तरह की इयररिंग्स आप साड़ी और लहंगा पर ट्राई कर सकती हैं। ईशा की तरह इयररिंग्स आप 500 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।

 

गोल्ड प्लेटेड कुंदल-बीड्स स्टड विद लटकन इयररिंग्स

‘लाफ्टर शेफ’ में काम कर रही ईशा मालवीय की ये दो इयररिंग्स आपको हैवी लुक से नवाजेगी। गोल्ड प्लेटेड इयरिरंग्स में कुंदन और बीड्स जोड़ा गया है।दोनों ही इयररिंग्स लहंगा या फिर साड़ी पर परफेक्ट लगेगी। इस पैटर्न की इयररिंग्स आपको ऑनलाइन साइट्स पर मिल जाएगी। कीमत की बात करें तो नेकलेस के साथ इयररिंग्स आपको 800 में मिलेगी और सिंगल इयररिंग्स आपको 500 रुपए के अंदर मिल जाएगी।

और पढ़ें: Crawler Earring Designs: 1gm गोल्ड में बनवाएं क्रॉलर इयरिंग्स डिजाइंस

गोल्ड प्लेटेड लॉन्ग कुंदन इयररिंग्स

ईशा के स्टेटमेंट इयररिंग्स उनके ट्रेडिशनल लुक को रॉयल टच दे रहे हैं। गोल्ड प्लेटेड लॉन्ग इयरिंग्स में लगे मोती और रंगीन डिटेलिंग इसे और भी ग्रेसफुल बनाते हैं। ये इयररिंग्स किसी भी फेस्टिव या वेडिंग लुक को तुरंत ग्लैमरस बनाने के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। इस पैटर्न में भी इयररिंग्स आप 400-500 रुपए में ले सकती हैं।

और पढ़ें: Kundan Earring: गोल्ड हुआ ओल्ड, ट्राई करें कुंदन इयररिंग्स डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना
Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स