
अगर आप बजट में गोल्ड लुक वाली इयररिंग चाहती हैं, तो 18Ct गोल्ड स्टड एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। ये प्योर गोल्ड से हल्के होते हैं, कीमत कम रहती है और डिजाइंस भी बेहद ट्रेंडी मिलते हैं। खास बात ये है कि 4,000 से 4,999 रुपये की रेंज में इतने शानदार स्टड मिल जाते हैं कि शादी–फंक्शन से लेकर ऑफिस लुक तक हर जगह मैच हो जाएं। यहां देखें 18Ct गोल्ड स्टड की 6 फैंसी डिजाइंस, जो हर लड़की के ज्वेलरी बॉक्स में जरूर होनी चाहिए।
छोटा सा गोल्ड बेस और उसके बीच छोटी सी पर्ल, ये स्टड फेस को तुरंत ब्राइट बनाते हैं। फॉर्मल, ट्रेडिशनल और कॉलेज ये हर लुक में फिट रहेंगे। सिर्फ 4,500–5,500 की प्राइस रेंज आपको ऐसे टाइमलेस और सुपर एलिगेंट डिजाइंस मिल जाएंगे।
और पढ़ें - टो-रिंग्स अब 500रु में खरीदें, प्योर सिल्वर में फैंसी डिजाइंस
फ्लावर शेप में बने ये स्टड 18Ct में बेहद फाइन दिखते हैं। इनके एज पर माइक्रो कट्स लाइट को कैच करते हैं और चेहरे पर ग्लो देते हैं। सिर्फ ₹4,000–₹6,800 की प्राइस रेंज में आपको ऐसे कई पीस मिल जाएंगे। इसे आप कुर्ती और साड़ियों के साथ पहनकर पार्टी लुक पा सकती हैं।
दिल के आकार वाले स्टड आजकल सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। डेली लुक में भी बहुत प्रीटी लगते हैं। इस तरह के पैटर्न आपको सिर्फ 5800 से 7300 की रेंज में मिल जाएंगे। इस तरह के इयररिंग डिजाइंस यंग, मॉडर्न और बेहद लाइटवेट पैटर्न में आते हैं जो कि स्टनिंग लुक क्रिएट करते हैं।
और पढ़ें - 1G में खिल उठेगा चेहरा, बहू के लिए बनवाएं गोल्ड सुई धागा
ये छोटे ट्विस्टेड हूप जैसे दिखते हैं लेकिन इयरलोब पर स्टड की तरह बैठते हैं। डिजाइनर लुक के लिए ये एकदम बेस्ट हैं। ₹6,200–₹7,900 की प्राइस रेंज में आपको ये आसानी से मिल जाएंगे। इसको इंडो-वेस्टर्न और मॉडर्न आउटफिट के साथ पेयर करें।
चमकदार क्यूबिक जिरकोनिया स्टोन का फोकस लुक हमेशा स्टनिंग लगता है। सिर्फ 18Ct गोल्ड प्लेटिंग के साथ आपको ऐसे क्यूबिक स्टोन गोल्ड स्टड मिल जाएंगे। ये बिल्कुल रियल डायमंड जैसी शाइन देते हैं। ₹7,700 की बेस्ट प्राइज में आप इसे खरीदकर पार्टियों और फेस्टिव वियर में पहन सकती हैं।