
सर्दियों के मौसम में वूलन के कपड़े ही नहीं बल्कि आप ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। आपको रंग-बिरंगे ज्वेलरी डिजाइन आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। ऐसी ज्वेलरी में आपको कंगन से लगाकर नेकलेस और इयररिंग्स सस्ते दाम में मिलेंगे। आप चाहे तो ऐसी ज्वेलरी घर पर भी तैयार कर सकती हैं। सर्च करने पर आपको थ्रेड से लगाकर वूलन ऑनलाइन सस्ते दामों में मिलेगी। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ और डिजाइन के बारे में, जो आपको बेहद खास लुक देंगे।
सफेद नग और गोल्डन धागों से सजे हुए स्टड दिखने में काफी खूबसूरत लग रहे हैं। स्टड में मोतियों का भी काम किया गया है। अगर आप गोल्डन ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके साथ यह खूबसूरत से धागे के बने स्टड पहन सकते हैं। यह आपको न सिर्फ अलग लुक देगा बल्कि सबसे खास दिखाएगा। आप आसानी से ऐसे इयररिंग्स 200 से 500 रु की रेंज के अंदर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसमें आपको कुंदन वर्क भी मिल जाएगा।
अनन्या पांडे ने ब्रालेट टॉप से मैच करता हुआ वूलन का नेकलेस पहना है, जोकि काफी फैंसी दिख रहा है। अगर आप अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग नेकलेस पहनना चाहती हैं, तो मैचिंग धागों का चुनाव करें और करीब 2 से 3 भागों को आपस में मिलाकर एक मजबूत थ्रेड तैयार करें। अब इसके केंद्र में आप मोती का पेंडेंट भी डाल सकती हैं, जो कि उसकी खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देगा। आप प्रिंटर के कपड़ों के साथ वूलन ज्वेलरी पहनकर सज सकती हैं।
और पढ़ें: फंक्शन में बंगाली बहू के होंगे फुल जलवे! 6 स्टेप में खुद को करें तैयार
आपको दुकान में मात्र 50 से 60 रुपए में रंगीन धागों से सजे हुए कड़े मिल जाएंगे, जिनमें लटकन भी रहती है। इसमें मेटल का भी काम होता है और धातु का भी। तो आप अपनी साड़ी या फिर विंटर ड्रेस के साथ ऐसे कड़े को मैच करें और कम दाम में खूबसूरती से सज जाएं।
और पढ़ें: क्लासी बनें बिना कोशिश के, पहनें कश्मीरी इयररिंग्स