बंगाली बहू फंक्शन में सजने के लिए खुद खास ज्वेलरी से पहन सबसे खूसूरत लग सकती है। हाथों में कुंदन के साथ पर्ल और गोल्ड प्लेटेड कंगन जरूर पहनें।
आप कानों में गोल्ड प्लेटेड झुमका पहने जिसके साथ ऑक्सिडाइज लटकन का इस्तेमाल किया गया हो।
कुंदन के साथ हसली नेकलेस का कॉम्बिनेशन बेहद प्यारा लगेगा। आप ऐसे नेकलेस आसानी से 2 हजार के अंदर खरीद सकते हैं।
हाथों में आप हैवी रिंग की बजाय गोल्ड प्लेटेड स्पाइरल रिंग पहन सकते हैं। प्लेन रिंग हैवी ज्वेलरी को बैलेंस करने का काम करेगी।
बंगाली बहू का लुक चाहिए तो लाल हैवी बॉर्डर की किरन लेस साड़ी पहन सज जाएं। सफेद साड़ी में गोल्डन वर्क इसे नई दुल्हन वाली फीलिंग देगा।
आप रेड बॉर्डर साड़ी के साथ सिल्क का रेड जरी वाला ब्लाउज पहनें। सेंटर पार्ट में लाल सिंदूर भरें और तैयार हो जाए नई दुल्हन सी।
Kundan Earring: गोल्ड हुआ ओल्ड, ट्राई करें कुंदन इयररिंग्स डिजाइंस
सोना-चांदी करें स्किप, सस्ते में खरीदें फैशनेबल 6 आर्टिफिशियल इयररिंग
स्टाइल+एलिगेंस का परफेक्ट मैच, चुनें स्क्वायर शेप इयररिंग की फैंसी पीस
Crawler Earring Designs: 1gm गोल्ड में बनवाएं क्रॉलर इयरिंग्स डिजाइंस