Hindi

Kundan Earring: गोल्ड हुआ ओल्ड, ट्राई करें कुंदन इयररिंग्स डिजाइंस

Hindi

डैंगल कुंदन इयररिंग्स

स्पेशल ओकेजन पर पहनने के लिए गोल्ड प्लेटेड डैंगल कुंदन इयररिंग्स बेस्ट ऑप्शन हैं। साड़ी और लहंगा के साथ यह रॉयल लुक देती है।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन डैंगल इयररिंग्स विद एडी

अमेरिकन डायमंड और कुंदन से सजा यह डैंगल इयररिंग्स बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। वेडिंग फंक्शन में आप अपने एथनिक आउटफिट के साथ इसे जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ड्रॉप कुंदन इयररिंग्स

ऑफिस गोइंग गर्ल हो या फिर टीचर, अपने एथनिक आउटफिट को कंप्लीट करने के लिए ड्रॉप कुंदन इयररिंग्स  ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के कुंदन इयररिंग्स आपको 200 रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदबाली कुंदन इयररिंग्स

चांदबानी कुंदन इयररिंग्स शरारा सूट या लहंगा पर बहुत ही गॉर्जियस लुक देता है। इसके लटकन इस इयररिंग्स की जान हैं। 500-800 रुपए में आप इस पैटर्न की इयररिंग्स ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शैंडलियर कुंदन इयररिंग्स

अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं, तो नेकलेस के साथ शैंडलियर कुंदन इयररिंग्स फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। यह हर फेसकट पर सुंदर लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन झुमका

अगर आपको कुंदन में थोड़ा सा यूनिक इयररिग्स चाहिए तो फिर हिना खान के इस यूनिक झुमका इयररिंग्स तो देख सकती हैं। 1000-2000 रुपए में इस पैटर्न की इयररिंग्स मिल जाएंगी।

Image credits: instagram

सोना-चांदी करें स्किप, सस्ते में खरीदें फैशनेबल 6 आर्टिफिशियल इयररिंग

स्टाइल+एलिगेंस का परफेक्ट मैच, चुनें स्क्वायर शेप इयररिंग की फैंसी पीस

Crawler Earring Designs: 1gm गोल्ड में बनवाएं क्रॉलर इयरिंग्स डिजाइंस

इयररिंग की 7 ट्रेंडी डिजाइन, न्यूली वेडेड आरती सिंह से लें इंस्पिरेशन