Kundan Earring: गोल्ड हुआ ओल्ड, ट्राई करें कुंदन इयररिंग्स डिजाइंस
jewellery Nov 30 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
डैंगल कुंदन इयररिंग्स
स्पेशल ओकेजन पर पहनने के लिए गोल्ड प्लेटेड डैंगल कुंदन इयररिंग्स बेस्ट ऑप्शन हैं। साड़ी और लहंगा के साथ यह रॉयल लुक देती है।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन डैंगल इयररिंग्स विद एडी
अमेरिकन डायमंड और कुंदन से सजा यह डैंगल इयररिंग्स बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। वेडिंग फंक्शन में आप अपने एथनिक आउटफिट के साथ इसे जोड़ सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ड्रॉप कुंदन इयररिंग्स
ऑफिस गोइंग गर्ल हो या फिर टीचर, अपने एथनिक आउटफिट को कंप्लीट करने के लिए ड्रॉप कुंदन इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के कुंदन इयररिंग्स आपको 200 रुपए में मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
चांदबाली कुंदन इयररिंग्स
चांदबानी कुंदन इयररिंग्स शरारा सूट या लहंगा पर बहुत ही गॉर्जियस लुक देता है। इसके लटकन इस इयररिंग्स की जान हैं। 500-800 रुपए में आप इस पैटर्न की इयररिंग्स ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शैंडलियर कुंदन इयररिंग्स
अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं, तो नेकलेस के साथ शैंडलियर कुंदन इयररिंग्स फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। यह हर फेसकट पर सुंदर लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन झुमका
अगर आपको कुंदन में थोड़ा सा यूनिक इयररिग्स चाहिए तो फिर हिना खान के इस यूनिक झुमका इयररिंग्स तो देख सकती हैं। 1000-2000 रुपए में इस पैटर्न की इयररिंग्स मिल जाएंगी।