इयररिंग की 7 ट्रेंडी डिजाइन, न्यूली वेडेड आरती सिंह से लें इंस्पिरेशन
jewellery Nov 29 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram arti singh
Hindi
सिल्वर झुमका
ब्लैक ऑक्सीडाइज के अलावा इस तरह सिल्वर ऑक्सीाइज झुमका भी बहुत सुंदर और शानदार लगता है। इस तरह की डिजाइन कानों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पर्याप्त है।
Image credits: Instagram arti singh
Hindi
ऑक्सीडाइज झुमका
ऑक्सीडाइज झुमका की ये डिजाइन दिखने में जितनी हैवी है पहनने में उतनी हलकी और लुक पे चार चांद लगाने वाली पीस। ये झुमका बहुत खूबसूरत और ट्रेंडी पीस है।
Image credits: Instagram arti singh
Hindi
पर्ल ओवरसाइज बाली
पर्ल वाली ओवर साइज हूप की ये डिजाइन सूट, और शरारा के लिए परफेक्ट है। चौड़े चेहरे के साथ ये काफी सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram arti singh
Hindi
मल्टीकलर बीड्स हैवी इयररिंग
मल्टी कलर बीड्स वरक् में इयररिंग की ये पीस हर सूट और साड़ी के रंग के साथ मैच हो जाएगी। पहनने में ये कानों को हैवी लुक देगी।
Image credits: Instagram arti singh
Hindi
कश्मीरी इयररिंग
कश्मीरी इयररिंग इन दिनों ट्रेंड में है, ऐसे में एक डिजाइन कश्मीरी झुमका तो गर्ल्स के पास होना चाहि चाहिए, जिसे वो हैवी साड़ी-सूट के साथ पेयर कर सके।
Image credits: Instagram arti singh
Hindi
जड़ाऊ पोल्की इयररिंग
पोल्की के बिना गहनों का श्रृंगार अधूरा है, ऐसे में ये मोर डिजाइन वाली पोल्की इय़ररिंग बहुत सुंदर और स्टाइलिश है। इसे हर कोई पसंद करेगा और हर नजर पे छा जाने वाली पीस है।
Image credits: Instagram arti singh
Hindi
स्टोन मोटिफ टॉप्स
स्टोन मोटिफ्स वाली टॉप्स की ये डिजाइन सिंपल, सोबर और डिसेंट है। इसकी खूबसूरती और एलिगेंसी इसे साड़ी और सूट के लिए परफेक्ट इयर पीस बनाती है।