Hindi

3000रु में डेली वियर के लिए देखें मजबूत जोधा पायल डिजाइन !

Hindi

जोधपुरी कड़ा पायल

घर में पहनने के लिए हल्की पायल ढूंढ रही हैं तो 3 हजार की रेंज में जोधपुरी कड़ा पायल चुनें। इसे एडजेस्टबल लॉक और मनके वर्क के साथ बनाया गया है, जो बहुत प्यारा लुक दे रही है।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

मोटिफ सिल्वर पायल

चिक फ्लावर+मीनाकरी फिलिग्री डिटेलिंग के साथ आने वाली ये पायल सिंपल और स्टाइलिश लग रही है। यहां पर S हुक लॉक दिया गया है।सुनार के यहां 2-3 हजार में ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

झालर वाली चांदी की पायल

झालर पैटर्न के साथ आने वाली सिल्वर पायल फैशन के कभी बाहर नहीं होती है। यहां पर तरह-तरह के नगों पर हैगिंग डिजाइन दी गई है जो सोबर होकर भी गॉर्जियस लुक दे रही है। 

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

एडजेस्टबल सिल्वर जोधा पायल

चांदी+ऑक्सीडाइज्ड कॉम्बिनेशन वाली जोधा पायल पहनने के बाद सिल्वर बिछिया की जरूरत नहीं है। यहां पर एडजेस्टबल धागा दिया गया है जो इसे सिक्योरिटी देते हैं। सुनार के 3K तक ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

मीनाकारी सिल्वर पायल

हार्ट शेप स्टोन वाली मीनाकारी सिंपल पायल की डिजाइन मैरिड वुमन से यंग गर्ल्स की पैर की शोभा बढ़ाएगी। यहां पर मिनिमल फिलिग्री डिटेल के साथ हुक्स लगे हैं, आप भी इसे विकल्प बनाएं।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

ब्लैक बीड पायल डिजाइन, लेटेस्ट

मोतियों से हटकर घुंघरू वाली ब्लैक बीड पायल आजकल बहुत ट्रेंड में है। ये खूबसूरत लगने के साथ हटकर लुक देती है। आप 2500-3000रु तक ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

लाइटवेट सिल्वर पायल डिजाइन

पतली सी चांदी की चेन पर स्टोन और लटकन हुक के साथ आने वाली ये पायल मिनिमल होकर भी गॉर्जियस लुक दे रही है। मिलती-जुलती डिजाइन 2000-2500रु तक मिल जाएगी। 

Image credits: instagram- jodhpuri_silver

सॉलिटेयर से फ्लोरल तक, मंगेतर के लिए प्रीमियम डायमंड इंगेजमेंट रिंग आइडियाज

Band Ring Design: बैंड रिंग की 7 फैंसी डिजाइन, 5Gm में पाएं मजबूत पीस

गोल्डन ग्रेस का नया रूप, 5 ग्राम कॉइन Gold Earrings

असली और अमेरिकन डायमंड में फर्क होगा मुश्किल! 1500 में खरीदें 6 नेकलेस