लीफ डिजाइन नेकलेस दिखने में काफी हैवी होते हैं और ड्रेस के साथ ही एथनिक वियर में भी पहने जा सकते हैं। ऐसे नेकलेस आसानी से 1500 रु में मिल जाएंगे।
फैंसी एडी नेकलेस में येलो स्टोन का इस्तेमाल किया गया है जो पलक तिवारी की गोल्डन ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच कर रहा है।
आप ड्रेस से एडी नेकलेस मैच कराना चाहती हैं तो आप स्टोन का कलर उसी हिसाब से चुनें। आपको रेड, पिंक, पर्पल के साथ ही ग्रीन स्टोन आसानी से मिल जाएंगे।
ग्रीन स्टोन एडी नेकलेस की हमेशा मांग रहती है। आप अपने ज्वेलरी बॉक्स में ऐसा नेकलेस रख खुद को सजाएं।
अगर लंबे हार नहीं पसंद तो आप अमेरिकन डायमंड के डबल लेयर चोकर पहन कर भी खुद को हसीन दिखा सकती हैं।
अगर आपको भारी नेकलेस नहीं पसंद तो आप केवल एडी पेंडेंट वाले नेकलेस खरीद सकती हैं। आप मात्र 300 रु में ऐसा नेकलेस खरीद सकती हैं।
मॉर्डन बहू लगेगी संस्कारी घराने की रानी! ट्राय करें Esha Gupta से 6 इयररिंग्स
सिर्फ एक बिछिया से बनेगी बात ! देखें सिंगल पीस टो रिंग डिजाइन
2-3gm गोल्ड को मारो गोली, सोने और हीरे सी चमक वाली पहनें ये 7 इयररिंग्स
1k में सिल्वर रिंग की 7 डिजाइन, मजबूती ऐसी की बेटी भी पहनें