Band Ring Design: बैंड रिंग की 7 फैंसी डिजाइन, 5Gm में पाएं मजबूत पीस
jewellery Nov 28 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram and gemini
Hindi
गोल्डन बैंड रिंग
गोल्डन बैंड रिंग की ये खूबसूरत डिजाइन हर लड़की को पसंद आएगी। एक साइड शाइनी गोल्ड और दूसरी तरफ स्टोन की फिनिशिंग बहुत शानदार लग रही है।
Image credits: nandijewels Instagram
Hindi
चैनल सेट डायमंड बैंड
चौड़ी व्हाइट गोल्ड बैंड रिंग की इस डिजाइन में छोटे-छोटे हीरे पामेंट ग्रीड पैटर्न में लगे हुए हैं। अगर बजट डयमंड और प्लेटिनम का है, तो ये डिजाइ परफेक्ट रहेगा।
Image credits: Instagram madanirings
Hindi
कस्टमाइज बैंड रिंग
लड़का और लड़की दोनों के लिए सेम डिजाइन में कस्टमाइज नाम वाली रिंग की ये डिजाइन भी बहुत प्यारी है, इसमें हार्ट शेप भी है, जो कि इंगेजमेंट के लिए बहुत शानदार है।
Image credits: Instagram srianujewellers
Hindi
हर्बोन पैटर्न बैंड
एक पतली गोल्ड बैंड रिंग जिसके आधे हिस्से पर एंग्रेविंग वीव जैसा पैटर्न उकेरा गया है। ये उन लोगों के लिए बेस्ट है जो हाथ का बारीक काम पसंद करते हैं, या फिर सिंपल रिंग अच्छा लगता है।
Image credits: Instagram fourwordsnz
Hindi
असिमेट्रिकल स्टोन बैंड
कपल के लिए गोल्ड रिंग चाहिए तो ये बैंड रिंग सेट, चौड़ी, डोम-शेप वाली और प्लेन है, और दूसरी डिजाइन में पियर-शेप के दो पत्थर अ सिमेट्रिकल तरीके से जड़े हुए हैं।
Image credits: Instagram fourwordsnz
Hindi
साइड एटरनिटी बैंड
एक मैट या सैटिन फिनिश वाला रोज गोल्ड बैंड रिंग जिसके बीच में एक नीले रंग का पत्थर तिरछे कट डिजाइन में लगा हुआ है। ये मेंस को गिफ्ट करने या प्रपोज करने के लिए बेस्ट डिजाइन है।
Image credits: Instagram fourwordsnz
Hindi
सैटिन फिनिश बैंड रिंग
चैड़ी बैंड रिंग के बीच में सैटिन फिनिश टच है, जो इन दिनों ट्रेंड में है। मेंस के लिए ये रिंग बहुत क्लासी और स्टाइलिश है।