महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में क्वाइन ज्वेलरी खूब पसंद की जाती है। आप भी नए इयररिंग्स बनवाने की सोच रही हैं तो झुमका-चांदबाली से हटकर 5 ग्राम गोल्ड इयरिरंग में क्वाइन डिजाइन देखें।
Image credits: Google Gemini
Hindi
स्टड इयररिंग्स गोल्ड
ट्रेडिशनल पर ट्विस्ट जोड़ते हुए क्वाइन स्टड इयररिंग्स परफेक्ट च्वाइस है। यहां पर किनारों पर सिक्कों की डिजाइन देते हुए बीचमें नग और आकृति उकेरी है। ये एथनिक+वेस्टर्न संग खिलेंगे।
Image credits: Google Gemini
Hindi
गोल्ड हूप बाली क्वाइन स्टाइल
मजबूती की साथी हूप बाली हर महिलाओं को पसंग है। आप इसे सोबर वर्क नहीं बल्कि क्वाइन पैटर्न पर खरीदें। जिसे एंब्रेला पिन से जोड़ा गया है। ये Hoop Bali हर उम्र की महिलाओं पर खिलेंगी।
Image credits: Google Gemini
Hindi
झुमका इयररिंग्स विद क्वाइन
2025 में झुमका क्वाइन इयररिंग्स भी पसंद किए जा रहे हैं। ये जिरकॉन नग+फ्लोरल फिलिग्री पैटर्न पर आते हैं जो दिखने में भड़कीला लुक देते हैं। 4-5 ग्राम में हुबहू डिजाइन बनवा सकते हैं।
Image credits: Google Gemini
Hindi
लॉन्ग क्वाइन इयररिंग्स
5 ग्राम में क्वाइन लॉन्ग इयररिंग्स का विकल्प भी चुना जा सकता है। ये क्लासी+ट्रेडिशन का परफेक्ट लुक देते हैं। यहां तो इसे सोबर रखा गया है, आप चाहे तो नग और पर्ल पर इसे चुनें।
Image credits: Google Gemini
Hindi
सुई धागा की डिजाइन
स्टोन नग और क्वाइन वाले सुई धागा आपको महफिल में सबसे हटकर लुक देंगे। कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। आप चाहे तो प्योर गोल्ड पर इसे चुन सकते हैं।
Image credits: Google Gemini
Hindi
क्वाइन गोल्ड बाली सिंपल
3-4 ग्राम में जिप लॉक के साथ आने वाली सोने की बाली भी प्यारी लगती हैं। यहां छोटे-छोटे क्वाइन्स को हाइलाइट किया गया है। आप इसे डेलीवियर के लिए ऑप्शन बनाएं।