आज हम आपके लिए लाए हैं 6 हैवी आर्टिफिशियल झुमका डिजाइंस, जो दिखेंगे एकदम प्रीमियम लेकिन कीमत आपकी जेब के हिसाब से आराम से फिट हो जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन और AD वर्क झुमका
यह झुमका डिजाइन उनकी पसंद है जिन्हे थोड़ा सा रॉयल टच चाहिए। नीचे पर्ल लटकन और ऊपर कुंदन-स्टोन की सेटिंग इन्हें बेहद ग्लैमरस बनाती है। चे हर एथनिक आउटफिट पर सूट कर जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल डोम झुमका डिजाइन
पूरा झुमका छोटे पर्ल से कवर होता है और नीचे बड़ी मोती की लटकन जुड़ी होती है। यह उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जिन्हें रॉयल लेकिन ओवरड्रेस्ड नहीं दिखना है। ये कमाल ग्लो देते हैं।
Image credits: radhikamerchant@instagramfanpage
Hindi
गोल्ड-फिनिश मीना झुमका
चटक लहंगा पहन रही हैं तो मीना वर्क वाले झुमके सबसे शानदार लगेंगे। इनपर हल्की एनामेलिंग और गोल्ड फिनिश होती है, जो इन्हें रिच बनाती है। दिखने में हैवी लेकिन वजन हल्का होता है।
Image credits: Hinakhan@instagram
Hindi
चांदबाली स्टाइल पर्ल झुमका
अगर आपको फ्यूजन या इंडो-वेस्टर्न लुक ट्राई करना है, तो यह आपके लिए बेस्ट चांदबाली स्टाइल पर्ल झुमका डिजाइन है। ये आपके फेस-कट को शार्प और स्टाइलिश लुक देते हुए हर जगह फिट होते है।
Image credits: instagram
Hindi
कलर स्टोन झुमका डिजाइन
यदि आप बार-बार पहनने वाला झुमका चाहती हैं, तो सिंगल टोन या मल्टी-स्टोन कलर का झुमका डिजाइन चुनें। जो हर कपड़े के साथ मैच हो जाते हैं। यह बजट में बेस्ट और बहुत ट्रेंडी है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड टोन टेंपल वर्क झुमका
आर्टिफिशियल होते हुए भी ये झुमका एकदम 22KT गोल्ड का फील देते हैं। देवी-देवता की नक्काशी, मैट गोल्ड फिनिश और छोटी-छोटी बीड इसे सुपर-रिच बनाती हैं। ब्राइड्समेड के लिए बेस्ट है।