अब मार्केट में प्योर 925 सिल्वर की खूबसूरत और फैंसी डिजाइंस किफायती दाम सिर्फ 300–500 रुपये में मिल जाती हैं। ये हल्की, स्किन-फ्रेंडली, रस्ट-फ्री होती हैं। ट्रेंडी टो-रिंग डिजाइंस।
Image credits: Asianet News
Hindi
पिंक स्टोन फैंसी टो-रिंग
यंग गर्ल्स में ऐसी पिंक स्टोन फैंसी टो-रिंग फेवरेट है। छोटे-से स्टोन का यह डिजाइन डेलीवेयर के लिए क्यूट ऑप्शन है।250–400 के बजट में ये किसी भी आउटफिट में तुरंत चार्म जोड़ देती है।
Image credits: social media
Hindi
एडजस्टेबल ऑक्सिडाइज्ड टो-रिंग
300–450 के बजट में यह थोड़ा ऑक्सिडाइज्ड फिनिश में आती है जो पैरों को बोहो और इंडो-वेस्टर्न स्टाइल देती है। जींस, कुर्ता या फ्लोरल ड्रेसेज़ के साथ भी मैच हो जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल एंग्रेव्ड टो-रिंग
फूलों की बारीक नक्काशी एंग्रेविंग वाली टो-रिंग पांव को बेहद नाजुक और ट्रेडिशनल लुक देती है। सिर्फ 350–500 के बजट में ये साड़ियों, सूट और एथनिक वियर पर कमाल लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लटकन घुंघरू डिजाइन बिछिया
कम बजट में इस तरह के फैंसी लटकन घुंघरू डिजाइन बिछिया डिजाइन भी परफेक्ट हैं। इसे आप डेली से लेकर फेस्टिव तक में पहन सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देते हैं।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
मिनिमल लाइन स्टोन डिजाइन टो-रिंग
सीधी पतली लाइन यह मिनिमल लाइन स्टोन डिजाइन टो-रिंग बेहद एस्थेटिक और मॉडर्न लगती है। जिन लड़कियों को सबकुछ सिंपल पसंद हो, उनके लिए 300–450 के बजट में यह रोज पहनने का बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: Instagram@shee_forever_
Hindi
कलरफुल स्टोन-स्टडेड मिनी टो-रिंग
इस तरह के बिछिया में कलरफुल स्टोन लगे होते हैं जो पैरों को चमक और ग्लो देते हैं। सिर्फ ₹350–₹500 के बजट में ऐसे पैटर्न फेस्टिव या पार्टी वियर सैंडल के साथ बहुत खूबसूरत दिखेंगे।