Earring Designs: लगेंगी नं.1 साली साहिबा, जीजू के बर्थ डे पर ट्राई करें आलिया भट्ट सी इयररिंग्स

Published : Nov 12, 2025, 12:38 PM IST
Alia bhatt Earring designs

सार

Alia Bhatt Earring Designs: इयररिंग्स सिर्फ ज्वेलरी नहीं, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी में एक अलग क्लासिक टच देने का काम करती है। अगर आप एथनिक वियर के साथ एस्थेटिक लुक चाहती हैं, तो आलिया भट्ट के इयररिंग्स डिजाइंस बेस्ट चॉइस है।

Fusion Earring Designs: चेहरे की खूबसूरती तब और निखर जाती है जब कानों में सुंदर इयररिंग्स झूल रही हों। मार्केट में आजकल गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम से लेकर आर्टिफिशियल तक, हर तरह के इयररिंग्स डिजाइन मिल जाते हैं। हालांकि हर कोई गोल्ड या डायमंड इयररिंग्स अफोर्ड नहीं कर पाता, लेकिन आर्टिफिशियल इयररिंग्स लुक और स्टाइल में किसी से कम नहीं हैं। खुद आलिया भट्ट भी कई बार आर्टिफिशियल इयररिंग्स में नजर आ चुकी हैं। यहां हम कुछ ऐसी अदाकाराओं के इयररिंग डिज़ाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप 500 रुपये के अंदर खरीद सकती हैं। अगर दीदी के घर जीजू का बर्थडे हो, तो इन्हें पहनकर आप बन सकती हैं नंबर वन साली!

कुंदन जड़ा चांदबाली और झुमका

कुंदन जड़ा गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। यह हर तरह के फेस पर खूबसूरत लगता है। साड़ी-लहंगा यहां तक की हैवी सूट पर भी चांदबाली और झुमका डिजाइंस क्लासिक लुक देते हैं। आलिया भट्ट ने यहां दो तरह के कुंदन और पर्ल जड़े इयररिंग्स पहने हैं, जिसे आप आर्टिफिशियल मार्केट से 500 रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकती हैं। इन दोनों इयररिंग्स को जब आप किसी ओकेजन पर पहनकर जाएंगी, तो हर कोई आपके एथनिक लुक की तारीफ करेगा। अगर वेस्टर्न ड्रेस के साथ फ्यूजन लुक क्रिएट करना है, तो भी इस इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

चेन और स्टड इयररिंग्स डिजाइंस

रणबीर कपूर की बीवी ने यहां पर दो तरह के इयररिंग्स पहने हैं। दोनों में स्टड हैं, लेकिन एक चेन डिजाइन की वजह से बेहद आकर्षक है। मैरुन स्टोन से सजे स्टड के नीचे लटकन लगाया गया है, और बालों में पर्ल चेन अटैच किया गया है। वेडिंग सेरेमनी में आप इस तरह की इयररिंग्स पहनकर शामिल हो सकती हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने स्टड पहना है। यह चोकर के साथ मैच कर रहा है। बिग साइज स्टड आप एथनिक के साथ-साथ वेस्टर्न ड्रेस पर भी ट्राई कर सकती हैं।

और पढ़ें: Necklace Designs: 500 में पाएं हेमा मालिनी जैसे नेकलेस, लगेंगी किसी की ड्रीम गर्ल

ऑक्सीडाइज चांदबाली और झुमका 

आलिया भट्ट ने यहां पर दो ऑक्सीडाइज सिल्वर इयररिंग्स पहना है। पहले लुक में उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर झुमके पहने हैं, जिनका ट्राइबल टच उनके चेहरे की सादगी को निखारता है। वहीं दूसरे लुक में उन्होंने झुमका-स्टाइल पर्ल इयररिंग्स पहने हैं, जो उनके लैवेंडर साड़ी लुक को रॉयल और फेस्टिव टच देते हैं। दोनों ही डिजाइंस न केवल खूबसूरत हैं, बल्कि ट्रेंडी भी हैं और इन्हें आप 500 रुपये के अंदर आसानी से खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Round Toe ring Designs: छोटे पैर लगेंगे भरे-भरे, पहनें राउंड शेप बिछिया सेट डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट