Necklace Designs: 500 में पाएं हेमा मालिनी जैसे नेकलेस, लगेंगी किसी की ड्रीम गर्ल

Published : Nov 11, 2025, 10:46 PM IST
Dream Girl Hema Malini Necklace designs

सार

Hema Malini Necklace Designs: हेमा मालिनी जैसे एलीगेंट नेकलेस अब सिर्फ 500 में पाएं। शादी या पार्टी में दिखें रॉयल और ग्लैमरस, बिना ज्यादा खर्च किए। ये ट्रेंडी डिज़ाइन्स हर आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच देंगे।

Hema Malini: अगर आप शादी या पार्टी में फिल्मी अंदाज में नजर आना चाहती हैं, तो हेमा मालिनी जैसी एलीगेंट ज्वेलरी आपके लिए परफेक्ट है। अब लाखों खर्च करने की जरूरत नहीं, क्योंकि सिर्फ 500 रुपए में आपको मिल सकते हैं ऐसे गॉर्जियस नेकलेस डिजाइन्स जो आपके लुक को रॉयल टच देंगे। साड़ी-सूट हो या फिर वेस्टर्न वियर आप बिना किसी हिचक के इन पर इन नेकलेस को जोड़ सकती हैं।

एडी नेकलेस डिजाइन

हेमा मालिनी ने वैसे तो डायमंड नेकलेस पहन रखी है। लेकिन आप सेम डिजाइन में एडी यानी अमेरिकन डायमंड में आप इस तरह के नेकलेस महज 500 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं। यह साड़ी-सूट के अलावा वेस्टर्न वियर पर भी एस्थेटिक लुक देगी। मिशो, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इस पैटर्न में नेकलेस मिल जाएंगे।

हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस

हेमा मालिनी की तरह हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस वेडिंग सेरेमनी या फिर पार्टी के लिए परफेक्ट है। फ्लोरल डिजाइन में बने इस नेकलेस को डायमंड में जब खरीदते हैं, तो लाखों रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन आर्टिफिशियल मार्केट में सेम डिजाइन आपको 500-1000 रुपए के अंदर मिल जाएगा। आप इसे ऑफ शोल्डर ड्रेस या ब्लाउज के साथ पहनती हैं, तो नेकलाइन को हाइटलाइट करने में मदद मिलेगी।

गोल्ड प्लेटेड नेकलेस

अगर आपको शाही लुक पाना है, लेकिन बजट की वजह से गोल्ड खरीदना मुमकीन नहीं, तो फिर गोल्ड प्लेटेड नेकलेस खरीद सकती हैं। शॉर्ट नेकलेस आप चाहें तो फिर सिल्वर में बनाकर उसपर सोने का पानी भी चढ़वा सकते हैं। लेकिन आर्टिफिशियल मार्केट से अगर इस पैटर्न में नेकलेस लेती हैं, तो 400 रुपए के अंदर ही खर्च करने होंगे।

और पढ़ें: Jadau Earring: शगुन में बहू को दें जड़ाऊ इयररिंग, लोग पूछेंगे तोला और दाम

लीफ एंड लेयर नेकलेस

इस तस्वीर में हेमा मालिनी दो अलग-अलग नेकलेस में नजर आ रही हैं, जो उनकी एलीगेंस को और बढ़ा रहे हैं। पहली तस्वीर में उन्होंने सिल्वर डायमंड नेकलेस पहना है, जिसमें एक रेड स्टोन पेंडेंट लगा है, ये क्लासिक डिजाइन हर पार्टी या फेस्टिव लुक को ग्रेसफुल टच देता है। दूसरी तस्वीर में उन्होंने मल्टी-लेयर पर्ल और डायमंड कॉम्बिनेशन नेकलेस पहना है, जो उनके ट्रेडिशनल साड़ी लुक को रॉयल बना रहा है। दोनों ज्वेलरी पीस सादगी और शाही अंदाज़ का खूबसूरत मिश्रण हैं, जिन्हें आप भी 400-500 रुपए बजट में रीक्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: एडजस्टेबल हुक 5 मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन, ना रिपेयर की झंझट ना लूज का डर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट