
Latest Jadau Earring Design: जड़ाऊ जूलरी का ट्रेंड फिर से आ चुका है और यहां हम आपके लिए इयररिंग की कुछ शानदार डिजाइन लेकर आए हैं। शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में रोका, शादी और फिर गृह प्रवेश या मुंह दिखाई में बहू को गिफ्ट तो देना ही होता है। इसलिए आज हम यहां जड़ाऊ इयररिंग की कुछ शानदार और लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। इयररिंग की ये डिजाइन आपकी बहू को काफी पसंद आएंगे। यहां हम चांदबाली, झुमका, पंजाबी बाली, साउथ इंडियन जड़ाऊ इयररिंग की कई सुंदर डिजाइन लाए हैं, जो एक नजर में पसंद आएगी।
जाड़ाऊ पंजाबी बाली की ये डिजाइन अपनी बहू को रोका में देने के लिए बहुत सुंदर पीस है। पंजाबी बाली इन दिनों बहुत ट्रेंड में है और लड़कियों को इसके डिजाइन और पैटर्न काफी पसंद आ रहे हैं। आप इसे सिंगल, डबल या फिर मल्टीकलर स्टोन के यूज से बना सकती हैं। जड़ाऊ पैटर्न बाली को ट्रेडिशनल लुक देता है।
जड़ाऊ झुमका पुराना नहीं हुआ है, ये फिर से ट्रेंड में आ गया है। जड़ाऊ झुमका की ये डिजाइन देने लेने के लिए बहुत सुंदर है, अगर आपको 24 कैरेट प्योर गोल्ड में झुमका बनवाने का बजट नहीं है, तो आप 9 कैरेट में भी इस तरह के झुमका का डिजाइन देख सकते हैं। ये पहनने में बहुत सुंदर और स्टाइलिश लगते हैं।
जड़ाऊ झाला या मॉडर्न ड्रॉप इयररिंग फिर से ट्रेंड में आ गई है। इस तरह की इयररिंग लीफ, फ्लावर और दूसरी डिजाइन और पैटर्न में मिल जाती है। गुलाबी, सफेद और दूसरे रंग के स्टोन के साथ रिंग में जड़ाऊ स्टाइल में जड़े नग इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं।
इसे भी पढ़ें- 1 तोले के झुमके-हार दिखेंगे 5 तोले के बराबर, कम वेट में बनवा लें जड़ाऊ जूलरी के ट्रेंडी डिजाइन
ट्रेडिशनल और अलग डिजाइन में इयररिंग चाहिए तो इस तरह जड़ाऊ पैटर्न में फिश इयररिंग की ये डिजाइन यूनिक और ट्रेडिशनल है। मोती, कुंदन और स्टोन का जड़ाऊ काम इसकी खूबसूरती और सुंदरता को बढ़ा रही है। शादी में बहू को देने के लिए इससे सुंदर डिजाइन कुछ और नहीं।
इसे भी पढ़ें- 10 Gram Gold Jadau Jhumka : एक तोले में तीन वाले ठाठ, राखी से पहले बनवा लें जड़ाऊ झुमके की शानदार डिजाइन