10 ग्राम आजकल कुछ नहीं बहुत कुछ आ जाता है, तभी तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जड़ाऊ झुमके की कुछ शानदार डिजाइन जो बनेगी 10 ग्राम में लेकिन दिखेगी 20-25 ग्राम जितनी हैवी।
सावन आ चुका है और इसी के साथ हरियाली तीज और राखी भी आने वाली है। राखी और हरियाली तीज के लिए अगर आपने साड़ी, सूट और लहंगा पसंद कर लिया है, तो हम आपके सुंदरता में चार चांद लगाने वाली शानदार चीज लाए हैं। यहां हम आपके लिए जड़ाऊ झुमके की बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे आप राखी या हरियाली तीज के लिए मात्र 10 ग्राम या इससे भी कम वेट में बनवा सकती हैं। सोने के डिजाइन में ये जड़ाऊ झुमका हर किसी को आपका दीवाना बना देगा। तो चलिए देखते हैं जड़ाऊ झुमके की बेहतरीन डिजाइन, एक नजर में आएगी आपको पसंद।
10 ग्राम वाले जड़ाऊ झुमके की डिजाइन ( 10 Gram Gold Jhumka Design)

रूबी स्टोन जड़ाऊ झुमका
- रूबी के काम के साथ जड़ाऊ झुमका की ये बेहतरीन डिजाइन आपके सावन लुक के लिए परफेक्ट है।
- राखी के लिए चाहिए तो आप इस डिजाइन को अभी बुक करें और बनवा लें ये शानदार डिजाइन।
- गुलाबी नग और सोने की चमक दोनों ही ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देगी।
मल्टी कलर स्टोन वर्क जड़ाऊ झुमका

- एक चीज और हर साड़ी लहंगा का परफेक्ट मैच।
- इस झुमके में मल्टी कलर स्टोन का काम हुआ है जो इसकी सुंदरता को कई गुना बढ़ा रहा है।
- शादी, फंक्शन, तीज और त्यौहार समेत हर ओकेजन के लिए ये जड़ाऊ झुमका आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
- इस तरह के झुमका के साथ और पर्ल की पट्टी या चेन भी लगवा सकते हैं।
पर्ल वर्क जाड़ाऊ झुमका

- पर्ल वर्क जड़ाऊ झुमका की ये डिजाइन मॉडर्न और ट्रेडिशनल टच दे रही है।
- आप इस तरह पर्ल के काम के साथ झुमका में सफेद स्टोन भी लगवा सकते हैं। ये भी झुमका के ओवरऑल लुक को ब्यूटीफुल बनाएगी।
- पर्ल का काम आजकल काफी ट्रेंड में है, तो आप इस तरह के झुमके को हर ओकेजन में पहन सकती हैं।
एंब्राल्ड स्टोन वर्क झुमका

- एंब्राल्ड ग्रीन स्टोन का काम आजकल मार्केट में बहुत ट्रेंड कर रहा है, तो क्यों न इस बार इसकी सुंदरता आपके झुमके में ट्राई करें।
- राखी, हरियाली तीज और सावन के लिए ये एंब्राल्ड स्टोन वाली झुमका की ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
