साल भर खूब ट्रेंड में रही Jadau Jhumka Design, शादी में आप भी पहने!
Other Lifestyle Dec 12 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें जड़ाऊ झुमके के लेटेस्ट डिजाइन
जड़ाऊ झुमके के नए डिजाइन्स देखें जो आपको शादी या किसी भी खास मौके पर रॉयल लुक देंगे। कनौटी स्टाइल से लेकर पर्ल एम्बेलिश्ड तक, हर तरह के झुमके के बारे में जानें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कनौटी स्टाइल जड़ाऊ झुमके
झुमके के साथ कनौटी की ये डिजाइन आज की नहीं बल्कि सालों से पहनी जा रही है। अक्सर मराठी लोग कनौटी पहनते हैं, ऐसे में आप इस तरह से हैवी ट्रेडिश्नल जड़ाऊ झुमका ट्राई कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रूबी जड़ाऊ झुमके
झुमका और जड़ाऊ पैटर्न में कुछ नयापन चाहिए, तो आप जड़ाऊ झुमके के डिजाइन में ही रूबी और पर्ल जड़वा सकते हैं, ये बेहद कमाल और क्लासी लगेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
दो महल जड़ाऊ झुमके
झुमके के ये दोनों डिजाइन बेहद खूबसूरत और पारंपरिक है, इसमें एक सिंगल झुमका है, तो वहीं दो महल यानी डबल झुमका की ये जड़ाऊ डिजाइन है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ झुमके विथ पट्टी
बनने वाली हैं, दुल्हन तो इस तरह से जड़ाऊ झुमके के साथ पट्टी भी कैरी कर सकती हैं। ये आपको ट्रेडिश्नल और ब्राइडल लुक का परफेक्ट कॉम्बो देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
जड़ाऊ झुमका विथ पर्ल एम्बेलिश्ड
इस साल जड़ाऊ झुमके के साथ-साथ पर्ल वर्क या पर्ल एंबेलिश्ड जूलरी का भी बेहद ट्रेंड रहा है। ऐसे में जड़ाऊ पैटर्न में इस तरह से पर्ल एंबेलिश्ड झुमका भी बहुत प्यारी लगेगा।