Hindi

साल भर खूब ट्रेंड में रही Jadau Jhumka Design, शादी में आप भी पहने!

Hindi

देखें जड़ाऊ झुमके के लेटेस्ट डिजाइन

जड़ाऊ झुमके के नए डिजाइन्स देखें जो आपको शादी या किसी भी खास मौके पर रॉयल लुक देंगे। कनौटी स्टाइल से लेकर पर्ल एम्बेलिश्ड तक, हर तरह के झुमके के बारे में जानें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कनौटी स्टाइल जड़ाऊ झुमके

झुमके के साथ कनौटी की ये डिजाइन आज की नहीं बल्कि सालों से पहनी जा रही है। अक्सर मराठी लोग कनौटी पहनते हैं, ऐसे में आप इस तरह से हैवी ट्रेडिश्नल जड़ाऊ झुमका ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी जड़ाऊ झुमके

झुमका और जड़ाऊ पैटर्न में कुछ नयापन चाहिए, तो आप जड़ाऊ झुमके के डिजाइन में ही रूबी और पर्ल जड़वा सकते हैं, ये बेहद कमाल और क्लासी लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

दो महल जड़ाऊ झुमके

झुमके के ये दोनों डिजाइन बेहद खूबसूरत और पारंपरिक है, इसमें एक सिंगल झुमका है, तो वहीं दो महल यानी डबल झुमका की ये जड़ाऊ डिजाइन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ झुमके विथ पट्टी

बनने वाली हैं, दुल्हन तो इस तरह से जड़ाऊ झुमके के साथ पट्टी भी कैरी कर सकती हैं। ये आपको ट्रेडिश्नल और ब्राइडल लुक का परफेक्ट कॉम्बो देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

जड़ाऊ झुमका विथ पर्ल एम्बेलिश्ड

इस साल जड़ाऊ झुमके के साथ-साथ पर्ल वर्क या पर्ल एंबेलिश्ड जूलरी का भी बेहद ट्रेंड रहा है। ऐसे में जड़ाऊ पैटर्न में इस तरह से पर्ल एंबेलिश्ड झुमका भी बहुत प्यारी लगेगा।

Image credits: Instagram

मैचिंग की नहीं होगी झिकझिक! पिंक साड़ी में पहनें 7 कंट्रास्ट Blouse

बनारसी साड़ी से निकल रहे हैं जरी और धागे? ये 6 हैक्स रखेंगे नई जैसी!

है नेचर से मोहब्बत, तो ये 8 तरह की ग्रीन साड़ी डिजाइन में दिखाएं कमाल

Isha Ambani का राजसी अंदाज ! 2024 में करोड़ों के हार पहन दिखाएं ठाठ