Hindi

है नेचर से मोहब्बत, तो ये 8 तरह की ग्रीन साड़ी डिजाइन में दिखाएं कमाल

Hindi

सीक्वेंस वर्क ब्लाउज विद डार्क ग्रीन साड़ी

सीक्वेंस वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ डार्क ग्रीन साड़ी काफी ग्लैमरस लुक दे रही है। साड़ी के बॉर्डर पर सीक्वेंस का काम किया गया है। पार्टी में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ ग्रीन नेट साड़ी

रेडी टू वियर पैटर्न में बने इस साड़ी की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ नेट की शिमरी साड़ी का पल्लू काफी शानदार बनाया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट ग्रीन शिमरी साड़ी

ट्यूब टॉप ब्लाउज के साथ रेडी टू वियर साड़ी काफी सुंदर लग रही है। लाइट ग्रीन शिमरी साड़ी आप दोस्त की वेडिंग में पहन सकती हैं। मेहंदी सेरेमनी के लिए परफेक्ट आउटफिट है।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन एंड गोल्डन सिल्क साड़ी

अगर आप प्लेन ग्रीन साड़ी से अलग कुछ ट्राई करना चाहती है तो फिर इस तरह की साड़ी का ऑप्शन आप देख सकती हैं। ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज विद मेहंदी कलर सिल्क साड़ी

अगर फेस्टिव सीजन में या शादी में आपको ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो आप इस तरह के साड़ी ऑप्शन को देख सकती हैं। मेहंदी कलर की साड़ी पर गोल्डन फ्लावर और लीफ प्रिंट बनाया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन शिफॉन साड़ी

सावन क्या हर मौसम में आप इस तरह की साड़ी पहनकर आग लगा सकती हैं। ग्रीन कलर की शिफॉन की साड़ी में आप अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी को कैसे करें स्टाइल

ग्रीन साड़ी को स्टाइल करते वर्क मेकअप लाइट कलर का या सटल चुनें। लिपस्टिक का शेड भी हल्का रखें। ताकि साड़ी की खूबसूरती फ्लॉन्ट हो सकें। 

Image credits: Instagram

Isha Ambani का राजसी अंदाज ! 2024 में करोड़ों के हार पहन दिखाएं ठाठ

Pear body नहीं लगेगी बेडौल, न्यू ईयर पार्टी में पहनें A Line Dress

28 का फिगर हो या 32 का सभी पर खिलेंगे Silver Blouse के 8 डिजाइन !

जोहराजबीं पुकारेंगे पतिदेव! जब सूट संग Try करेंगी 7 कंट्रास्ट चूढ़ीदार