Pear body नहीं लगेगी बेडौल, न्यू ईयर पार्टी में पहनें A Line Dress
Other Lifestyle Dec 12 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
पीयर शेप्ड बॉडी पर पहनें ऐसी ड्रेस
पीयर बॉडी में हिप पोर्शन थोड़ा बल्की होता है। ऐसे में ए लाइन ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। आप टिशू फैब्रिक में इस तरह की पफ स्लीव्स एंकल लेंथ ए लाइन ड्रेस पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रफल डिजाइन ए लाइन ड्रेस
पीयर शेप्ड बॉडी पर इस तरह की डीप नेक पफ स्लीव्स वाली रफल डिजाइन ए लाइन ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लगेगी। आप इस ड्रेस को किसी भी ऑफिस पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑफ शोल्डर ए लाइन ड्रेस
पीयर शेप बॉडी मे शोल्डर थोड़े से नैरो होते हैं। ऐसे में ऑफ शोल्डर ड्रेस बहुत अच्छी लगती है। आप पेस्टल कलर में ए लाइन पैटर्न की ऑफ शोल्डर ड्रेस ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रोशिया वर्क ए लाइन ड्रेस
ऑफिस न्यू ईयर पार्टी में सबसे हटके दिखने के लिए आप क्रोशिया फैब्रिक में इस तरह की एल्बो स्लीव्स स्टैंड कॉलर ए लाइन ड्रेस पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लैक ए लाइन ड्रेस
ब्लैक कलर पार्टी में बहुत ही क्लासी लगता है। आप शोल्डर नोट टाई डिजाइन वाली ए लाइन प्लेयर ड्रेस पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वन शोल्डर ए लाइन ड्रेस
ऑफिस की न्यू ईयर पार्टी में सबसे डिफरेंट लुक अपनाने के लिए आप मैटेलिक कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहनें, जिसमें एक शोल्डर पर बड़ा सा बो का डिजाइन दिया हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
अप साइड डाउन ए लाइन ड्रेस
अप साइड डाउन ए लाइन ड्रेस में फ्रंट पोर्शन थोड़ा छोटा होता है और बैक में बड़ा सा यू कट दिया रहता है। आप मजेंटा कलर की वन शोल्डर अप साइड डाउन ड्रेस ट्राई करें।