Hindi

Pear body नहीं लगेगी बेडौल, न्यू ईयर पार्टी में पहनें A Line Dress

Hindi

पीयर शेप्ड बॉडी पर पहनें ऐसी ड्रेस

पीयर बॉडी में हिप पोर्शन थोड़ा बल्की होता है। ऐसे में ए लाइन ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। आप टिशू फैब्रिक में इस तरह की पफ स्लीव्स एंकल लेंथ ए लाइन ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रफल डिजाइन ए लाइन ड्रेस

पीयर शेप्ड बॉडी पर इस तरह की डीप नेक पफ स्लीव्स वाली रफल डिजाइन ए लाइन ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लगेगी। आप इस ड्रेस को किसी भी ऑफिस पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर ए लाइन ड्रेस

पीयर शेप बॉडी मे शोल्डर थोड़े से नैरो होते हैं। ऐसे में ऑफ शोल्डर ड्रेस बहुत अच्छी लगती है। आप पेस्टल कलर में ए लाइन पैटर्न की ऑफ शोल्डर ड्रेस ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रोशिया वर्क ए लाइन ड्रेस

ऑफिस न्यू ईयर पार्टी में सबसे हटके दिखने के लिए आप क्रोशिया फैब्रिक में इस तरह की एल्बो स्लीव्स स्टैंड कॉलर ए लाइन ड्रेस पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक ए लाइन ड्रेस

ब्लैक कलर पार्टी में बहुत ही क्लासी लगता है। आप शोल्डर नोट टाई डिजाइन वाली ए लाइन प्लेयर ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वन शोल्डर ए लाइन ड्रेस

ऑफिस की न्यू ईयर पार्टी में सबसे डिफरेंट लुक अपनाने के लिए आप मैटेलिक कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहनें, जिसमें एक शोल्डर पर बड़ा सा बो का डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अप साइड डाउन ए लाइन ड्रेस

अप साइड डाउन ए लाइन ड्रेस में फ्रंट पोर्शन थोड़ा छोटा होता है और बैक में बड़ा सा यू कट दिया रहता है। आप मजेंटा कलर की वन शोल्डर अप साइड डाउन ड्रेस ट्राई करें।

Image credits: Pinterest

28 का फिगर हो या 32 का सभी पर खिलेंगे Silver Blouse के 8 डिजाइन !

जोहराजबीं पुकारेंगे पतिदेव! जब सूट संग Try करेंगी 7 कंट्रास्ट चूढ़ीदार

लगेंगी 'रामाणय के सीता' जैसी, पहनें Sai Pallavi सी 8 साड़ी

ढली जवानी में दिखेंगी जवान ! Try करें Sunny Leone जैसे साड़ी लुक्स