Hindi

जोहराजबीं पुकारेंगे पतिदेव! जब सूट संग Try करेंगी 7 कंट्रास्ट चूढ़ीदार

Hindi

शोभिता धुलिपाला का कंट्रास्ट चूढ़ीदार

नई दुल्हन बनीं शोभिता धुलिपाला गोल्डन एंब्रॉयडरी सूट संग लाइट ग्रीन सिल्क चूढ़ीदार में खूब हसीन दिखीं। आप भी कंट्रास्ट चूढ़ीदार को सूट संग मैच कर नया फैशन लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

अंगरखा सूट के साथ लाल चूढ़ीदार

भले ही आजकल पैंट सूट के साथ खूब पसंद की जा रही हो लेकिन सूट के साथ चूढ़ीदार का फैशन रॉयल लुक देता है। पीले सूट के साथ लाल चूढ़ीदार का सेट बनाकर देखें। 

Image credits: pinterst
Hindi

ब्लैक सूट संग व्हाइट चूढ़ीदार

आप ब्लैक सूट के साथ व्हाइट चूढ़ीदार को आसानी से जोड़ सकती हैं। इससे आपका लुक इनहेंस होगा और साथ ओवरऑल स्टनिंग लगेंगी। 

Image credits: pinterst
Hindi

ब्कैल और पीच कलर लगेंगे खूब

ब्लैक के साथ सिर्फ व्हाइट ही नहीं आप पीच कलर के चूढ़ीदार को भी मैच करा सकती हैं। ध्यान रखें कि चूढ़ीरार से मिलता दुपट्टा आपके लुक को इनहेंस कर देगा। 

Image credits: pinterst
Hindi

ग्रीन सूट में येलो मैच

हल्के या गहरे दोनों ही रंग के सूट के साथ आप आसानी से पीले रंग का चूढ़ीदार पहन गॉर्जियस लगेंगी। साथ में मैचिंग दुपट्टा भी कैरी करें। 

Image credits: pinterst
Hindi

पर्पल के साथ ग्रीन चूढ़ीदार

अगर आप मल्टीकलर सूट पहन रही हैं। तो चूढ़ीदार का कोई भी रंग मैच करा सकती हैं। पिंक या पर्पल कलर के साथ लाइट ग्रीन चूढ़ीदार रंग जमा देगा। 

Image credits: pinterst

लगेंगी 'रामाणय के सीता' जैसी, पहनें Sai Pallavi सी 8 साड़ी

ढली जवानी में दिखेंगी जवान ! Try करें Sunny Leone जैसे साड़ी लुक्स

दिखेंगी रॉयल Queen! Black & White कपड़ों संग चुनें 7 Oxidise Jewellery

कोई बना मोर-किसी ने बनाई मिट्टी की ड्रेस,8 लहंगों ने 2024 में मचाई धूम