Hindi

लगेंगी 'रामाणय के सीता' जैसी, पहनें Sai Pallavi सी 8 साड़ी

Hindi

पिंक कांजीवरम सिल्क साड़ी

साई पल्लवी पिंक कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी नई नवेली दुल्हन पर खूब खिलेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई कलर की ऑर्गेंजा साड़ी

ग्रेसफुल लुक के लिए आप साई पल्लवी की इस साड़ी डिजाइन को चुन सकती हैं। स्काई कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पर थ्रेड का सुंदर काम किया गया है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी को जोड़ें.

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड गोल्डन मिक्स कॉटन सिल्क साड़ी

साई पल्लवी इस खूबसूरत सी साड़ी में सोबर लुक दे रही हैं। रेड कलर की साड़ी का पल्लू और बॉर्डर पर गोल्डन टच दिया गया है। इस तरह की साड़ी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कांजीवरम साड़ी

शादी या फिर किसी इवेंट के लिए पेस्टल पिंक कांजीवरम साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। खुले बाल हो या फिर बन आप इस साड़ी के साथ कोई भी हेयरस्टाइल रख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कसावु साड़ी

साउथ की फेमस साड़ी में शुमार कसावु में साई पल्लवी बिल्कुल सीता  जैसी लग रही हैं। बालों में गजरा और माथे पर टीका में वो फैंस का मन मोह रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

ऑफिस हो या फिर छोटी सी पार्टी आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनकर सबका दिल जीत सकती हैं। लाइट कलर की इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज ज्यादा सुंदर लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन एंड ऑफ व्हाइट कांजीवरम साड़ी

साई पल्लवी ज्यादातर वक्त कांजीवरम साड़ी पहनना पसंद करती हैं। उनके साड़ी कलेक्शन में से यह साड़ी काफी सुंदर है। गोल्डन और ऑफव्हाइट मिक्स साड़ी को आप शादी के रस्म में पहन सकती हैं।

Image credits: .pinterest
Hindi

पर्पल कांजीवरम साड़ी

पर्पल कलर के कांजीवरम साड़ी पर सिल्वर जरी का काम बहुत ही सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी आपको 10-15 हजार के बीच में मिल जाएगी।

Image credits: pinterest

ढली जवानी में दिखेंगी जवान ! Try करें Sunny Leone जैसे साड़ी लुक्स

दिखेंगी रॉयल Queen! Black & White कपड़ों संग चुनें 7 Oxidise Jewellery

कोई बना मोर-किसी ने बनाई मिट्टी की ड्रेस,8 लहंगों ने 2024 में मचाई धूम

पड़ोस की दोस्त बोलेंगी Wow, जब पहनेंगी नुसरत भरुचा सी 8 साड़ी- ब्लाउज