Hindi

पड़ोस की दोस्त बोलेंगी Wow, जब पहनेंगी नुसरत भरुचा सी 8 साड़ी- ब्लाउज

Hindi

ब्लैक साड़ी विद कटआउट ट्यूब ब्लाउज

नुसरत भरुचा का यह लुक वाकई कमाल का है। ब्लैक प्लेन साड़ी पर सिल्क का चमकीला बॉर्डर और ऊपर से ब्लाउज डिजाइन। एक्ट्रेस ने ट्यूब कटआउट ब्लाउज पहना है जो काफी यूनिक लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सिल्क जरी वर्क साड़ी

खूबसूरत जरी से सजा ये रेड साड़ी शादी की रस्मों के लिए परफेक्ट है। इसके साथ गोल्ड ज्वेलरी कैरी करके आप ग्लोइंग लुक पा सकती हैं। 5 हजार तक ये साड़ी आपको मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी विद सिल्वर ब्लाउज

नुसरत ने पिंक शिफॉन की साड़ी के साथ ब्रालेट सीक्वेंस एंड पर्ल वर्क ब्लाउज पहना है। जो बोल्ड लुक दे रहा है। दोस्त की शादी में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पर्पल शिमरी साड़ी विद बैकलेस ब्लाउज

अगर दोस्त की शादी में किसी हीरोइन की तरह एंट्री मारनी है तो फिर इस लुक को चुन सकती हैं। लाइट पर्पल शिमरी साड़ी के साथ अदाकारा ने बैकलेस ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

पिंक और व्हाइट स्ट्रैप्स से सजे ब्लैक साड़ी के साथ नुसरत ने ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। गले में हैवी नेकलेस उनके लुक को इंहेंस कर रहा है। पार्टी के लिए यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट रेड साड़ी

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह की हल्की साड़ी खरीद सकती हैं। छोटे मोटे इवेंट या फिर घर पर आप इस साड़ी को आराम से स्टाइल कर सकती हैं। 1000 के अंदर ये साड़ी आपको मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी विद पफ स्लीव्स ब्लाउज

डीप वी-नेक ब्लाउज के साथ पफ स्लीव्स काफी सुंदर लग रहा है। इसके साथ नुसरत ने पिंक कलर की प्लेन साड़ी पहनी है। साड़ी के लुक को इंहेंस करने के लिए उन्होंने खूबसूरत नेकलेस पहना है। 

Image credits: Instagram

शरीर से ज्यादा है लहंगे का वजन, तो इस तरह से कैरी करें Bridal Lehenga

TMKOC की Deepti Sadhwani सी 8 लहंगा-साड़ी, हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट

हर अदा पर मर मिटेंगे सैया जी ! Printed Blouse पहन साड़ी को बनाएं खास

7 Tassels करें जमाने में फ्लॉन्ट, सब पूछेंगे टैलर भैया का एड्रेस