हैवी ब्लाउज के वर्क के हिसाब से लटकन चाहिए तो आपको ब्लाउज व कुर्ती में इस तरह का गोल्डन एंब्रायडरी पर्ल लटकन चुनना चाहिए। इसमें आपको डिफरेंट शेप में गोल्डन-पर्ल लटकन खरीदें।
मोती और क्रिस्टल बीड्स से सजे हुए इस तरह के बीडेड लटकन डिजाइन हमेशा कमाल के लगते हैं। इनको आप पेस्टल टोन की कुर्तियों के साथ लगाकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
ऐसी लटकन में मोतियों की लटकन और सर्कल डिजाइन के साथ शानदार ब्रॉच स्टाइल लटकन मिल जाएंगे। जिनको आप ब्लाउज की खूबसूरती निखारने के लिए लगवा सकती हैं।
टसेल्स विद पोम-पोम भी काफी डिमांड में है। सिंगल से लेकर मल्टीकलर्ड में पोम-पोम्स के साथ आपको ये पैटर्न मिल जाएंगे। कैजुअल और फेस्टिव कुर्तियों के लिए ये शानदार लगते हैं।
ब्लाउज का रंग हरा और गोल्डन है तो आप इसमें लॉन्ग, सर्कल और मोतियों से सजे ऐसे लटकन लगवा सकती हैं। मीनाकारी कुंदन वर्क वाले लटकन आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।
चोली से लेकर कुर्ती तक में आप इस तरह के लाइटवेट सिल्क थ्रेड लटकन डिजाइंस चुन सकती हैं। इससे लुक भी आपका हैवी दिखेगा। हालांकि इसे हमेशा मल्टीपल लाइन में लगवाएं।
गोल्डन या सिल्वर गोटा पट्टी से तैयार लटकन भी बेस्ट हैं। राजस्थानी स्टाइल में ग्लैम लाने के लिए आप संगीत और हल्दी जैसे फंक्शन्स के लिए ऐसे लटकन लगवा सकती हैं।