Hindi

7 Tassels करें जमाने में फ्लॉन्ट, सब पूछेंगे टैलर भैया का एड्रेस

Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी पर्ल लटकन

हैवी ब्लाउज के वर्क के हिसाब से लटकन चाहिए तो आपको ब्लाउज व कुर्ती में इस तरह का गोल्डन एंब्रायडरी पर्ल लटकन चुनना चाहिए। इसमें आपको डिफरेंट शेप में गोल्डन-पर्ल लटकन खरीदें।

Image credits: pinterest
Hindi

बीडेड लटकन डिजाइन

मोती और क्रिस्टल बीड्स से सजे हुए इस तरह के बीडेड लटकन डिजाइन हमेशा कमाल के लगते हैं। इनको आप पेस्टल टोन की कुर्तियों के साथ लगाकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉच स्टाइल लटकन डिजाइन

ऐसी लटकन में मोतियों की लटकन और सर्कल डिजाइन के साथ शानदार ब्रॉच स्टाइल लटकन मिल जाएंगे। जिनको आप ब्लाउज की खूबसूरती निखारने के लिए लगवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

टसेल्स विद पोम-पोम

टसेल्स विद पोम-पोम भी काफी डिमांड में है। सिंगल से लेकर मल्टीकलर्ड में पोम-पोम्स के साथ आपको ये पैटर्न मिल जाएंगे। कैजुअल और फेस्टिव कुर्तियों के लिए ये शानदार लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मीनाकारी कुंदन वर्क लटकन

ब्लाउज का रंग हरा और गोल्डन है तो आप इसमें लॉन्ग, सर्कल और मोतियों से सजे ऐसे लटकन लगवा सकती हैं। मीनाकारी कुंदन वर्क वाले लटकन आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क थ्रेड लटकन डिजाइंस

चोली से लेकर कुर्ती तक में आप इस तरह के लाइटवेट सिल्क थ्रेड लटकन डिजाइंस चुन सकती हैं। इससे लुक भी आपका हैवी दिखेगा। हालांकि इसे हमेशा मल्टीपल लाइन में लगवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी लटकन

गोल्डन या सिल्वर गोटा पट्टी से तैयार लटकन भी बेस्ट हैं। राजस्थानी स्टाइल में ग्लैम लाने के लिए आप संगीत और हल्दी जैसे फंक्शन्स के लिए ऐसे लटकन लगवा सकती हैं।

Image credits: pinterest

फूलों की रानी सी लगेंगी हसीन! शादी फंक्शन में चुनें फ्लोरल ग्रीन साड़ी

राजघराने की रानी सी लगेंगी हाई-फाई, जब हाथ में लेंगी Gem Studded Bags

लाल-पीला नहीं प्रवेश द्वार पर बनाएं इन रंगों के स्वास्तिक!

बढ़ जाएगी चंदेरी सिल्क साड़ी की शान, जब पहनेंगी ये 5 ब्लाउज डिजाइन!