Hindi

बढ़ जाएगी चंदेरी सिल्क साड़ी की शान, जब पहनेंगी ये 5 ब्लाउज डिजाइन!

Hindi

देखें चंदेरी साड़ी के लिए ब्लाउज डिजाइन

चंदेरी सिल्क साड़ी के लिए नए ब्लाउज डिजाइन खोज रहे हैं? राउंड नेक, कट स्लीव, स्ट्रैप और हॉल्टर नेक जैसे डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: social media
Hindi

राउंड नेक

राउंड नेक और थ्री-फोर्थ स्लीव ब्लाउज साड़ी की शान को तो बढ़ाएगी ही, साथ ही ये आपको ट्रेडिश्नल और क्लासी लुक भी देगी। 

Image credits: social media
Hindi

थ्री-फोर्थ स्लीव ब्लाउज

कॉलर नेक और थ्री-फोर्थ स्लीव वाले ये ब्लाउज आपके साड़ी पर खूब जचेंगे, साथ ही यदि आप टीचिंग फिल्ड में है, तो इस प्रोफेशन में साड़ी में इस तरह के ब्लाउज खूब जचेंगे।

Image credits: social media
Hindi

कट स्लीव

कट स्लीव ब्लाउझ भी साड़ी के साथ खूब जचते हैं, बस ध्यान रखें कि इस तरह के लाइट कलर के साड़ी के साथ लाइट कलर के ब्लाउज के बजाए डार्क कलर ज्यादा जचेंगे।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैप ब्लाउज

चंदेरी सिल्क साड़ी में कट स्लीव या लॉग स्लीव नहीं बनवाना है, तो इस तरह के स्ट्रैप वाले ब्लाउज के डिजाइन साड़ी के दाम, मान और शान तीनों को बढ़ा देंगे। 

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक विथ कट स्लीव

कट स्लीव के साथ इस तरह से हॉल्टर नेक ब्लाउझ डिजाइन आपके साड़ी को मॉर्डन लुक देगी। इस तरह के ब्लाउज आपके चंदेरी साड़ी की मान और दाम दोनों बढ़ा देगी।

Image credits: Pinterest

घर को दें नेचुरल टच: 2024 के 6 बेस्ट आर्टिफिशियल प्लांट्स

2025 में लगेंगी प्रॉपर पटोला, भाई की शादी में पहनें 7 Phulkari Saree

कंफर्ट और क्लास के साथ पाएं रॉयलटी, शादी में पहने Velvet Co-Ord Set!

कमाऊ बहूरानी के बढ़ जाएंगे ठाठ! जब सगाई के लिए चुनेंगे 7 Diamond Ring