चंदेरी सिल्क साड़ी के लिए नए ब्लाउज डिजाइन खोज रहे हैं? राउंड नेक, कट स्लीव, स्ट्रैप और हॉल्टर नेक जैसे डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।
राउंड नेक और थ्री-फोर्थ स्लीव ब्लाउज साड़ी की शान को तो बढ़ाएगी ही, साथ ही ये आपको ट्रेडिश्नल और क्लासी लुक भी देगी।
कॉलर नेक और थ्री-फोर्थ स्लीव वाले ये ब्लाउज आपके साड़ी पर खूब जचेंगे, साथ ही यदि आप टीचिंग फिल्ड में है, तो इस प्रोफेशन में साड़ी में इस तरह के ब्लाउज खूब जचेंगे।
कट स्लीव ब्लाउझ भी साड़ी के साथ खूब जचते हैं, बस ध्यान रखें कि इस तरह के लाइट कलर के साड़ी के साथ लाइट कलर के ब्लाउज के बजाए डार्क कलर ज्यादा जचेंगे।
चंदेरी सिल्क साड़ी में कट स्लीव या लॉग स्लीव नहीं बनवाना है, तो इस तरह के स्ट्रैप वाले ब्लाउज के डिजाइन साड़ी के दाम, मान और शान तीनों को बढ़ा देंगे।
कट स्लीव के साथ इस तरह से हॉल्टर नेक ब्लाउझ डिजाइन आपके साड़ी को मॉर्डन लुक देगी। इस तरह के ब्लाउज आपके चंदेरी साड़ी की मान और दाम दोनों बढ़ा देगी।