कंफर्ट और क्लास के साथ पाएं रॉयलटी, शादी में पहने Velvet Co-Ord Set!
Other Lifestyle Dec 11 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें कॉर्ड-सेट की लेटेस्ट डिजाइन
रॉयल लुक पाने के लिए वेलवेट को-ऑर्ड सेट्स से बेहतर क्या हो सकता है? शादी में चार चांद लगाने के लिए राउंड नेक, रोज एम्ब्रॉयडरी, लेस और ब्लेजर स्टाइल जैसे कई डिजाइन देखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड नेक कॉर्ड सेट
राउंड ने और ट्रेंगल कट के साथ हुई कढ़ाई वर्क में ये कॉर्ड सेट सिंपल और क्लासी है। इस तरह के कॉर्ड सेट को आप शादी के अलावा मार्केट या आउटिंग के लिए भी पहन सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रोज़ एंब्रॉयडरी कॉर्ड सेट
हैवी एंब्रॉयडरी से कुछ हटके चाहिए, तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें आपको कढ़ाई वर्क में खबसूरत गुलाब और दूसरे डिजाइन बने मिलेंगे, जो आपको शादी में आरामदायक फिल करवाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेस एम्बेलिश्ड कॉर्ड सेट
लेस एम्बेलिश्ड कॉर्ड सेट की ये डिजाइन ट्रेंडी होने के साथ साथ पर्पल जैसे यूनिक कलर में आती है। इस तरह की डिजाइन आपक बेहद खूबसूरत लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लेजर एंड बेल्ट स्टाइस
टॉप में एंब्रॉयडरी वर्क के साथ ये 3 पीस कॉर्ड सेट है, जिसमें इनर भी वेलवेट का मिलेगा और ब्लेजर और बॉटम भी। शादी जैसे इवंट के लिए ये परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रॉप टॉप विथ जेकेट स्टाइल
क्रॉप टॉप के साथ इस तरह से जेकेट वाले वेलवेट कॉर्ड सेट आजकल ट्रेंड में है। यदि शादी में कम ठंड हैं और आपको क्लासी लुक चाहिए, तो ये आपके लिए परफेक्ट है।