Hindi

कंफर्ट और क्लास के साथ पाएं रॉयलटी, शादी में पहने Velvet Co-Ord Set!

Hindi

देखें कॉर्ड-सेट की लेटेस्ट डिजाइन

रॉयल लुक पाने के लिए वेलवेट को-ऑर्ड सेट्स से बेहतर क्या हो सकता है? शादी में चार चांद लगाने के लिए राउंड नेक, रोज एम्ब्रॉयडरी, लेस और ब्लेजर स्टाइल जैसे कई डिजाइन देखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नेक कॉर्ड सेट

राउंड ने और ट्रेंगल कट के साथ हुई कढ़ाई वर्क में ये कॉर्ड सेट सिंपल और क्लासी है। इस तरह के कॉर्ड सेट को आप शादी के अलावा मार्केट या आउटिंग के लिए भी पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज़ एंब्रॉयडरी कॉर्ड सेट

हैवी एंब्रॉयडरी से कुछ हटके चाहिए, तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें आपको कढ़ाई वर्क में खबसूरत गुलाब और दूसरे डिजाइन बने मिलेंगे, जो आपको शादी में आरामदायक फिल करवाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेस एम्बेलिश्ड कॉर्ड सेट

लेस एम्बेलिश्ड कॉर्ड सेट की ये डिजाइन ट्रेंडी होने के साथ साथ पर्पल जैसे यूनिक कलर में आती है। इस तरह की डिजाइन आपक बेहद खूबसूरत लुक देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लेजर एंड बेल्ट स्टाइस

टॉप में एंब्रॉयडरी वर्क के साथ ये 3 पीस कॉर्ड सेट है, जिसमें इनर भी वेलवेट का मिलेगा और ब्लेजर और बॉटम भी। शादी जैसे इवंट के लिए ये परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रॉप टॉप विथ जेकेट स्टाइल

क्रॉप टॉप के साथ इस तरह से जेकेट वाले वेलवेट कॉर्ड सेट आजकल ट्रेंड में है। यदि शादी में कम ठंड हैं और आपको क्लासी लुक चाहिए, तो ये आपके लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest

कमाऊ बहूरानी के बढ़ जाएंगे ठाठ! जब सगाई के लिए चुनेंगे 7 Diamond Ring

40+ में दिखेंगी 20 जैसी हसीन, पहनकर देखें Kajal Aggarwal जैसी 8 Saree

फुल नहीं Workout Look के लिए 2024 में छाईं रहीं Stylish Crope Jacket

बालों को देना है यूनिक+ट्रेंडी लुक, तो देखें Flower Bun के ये 5 स्टाइल