बालों को देना है यूनिक+ट्रेंडी लुक, तो देखें Flower Bun के ये 5 स्टाइल
Other Lifestyle Dec 11 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें फ्लावर बन के लुक
लाल गुलाब से लेकर कमल के फूल तक, बालों को दें खूबसूरत और अनोखा लुक। बालों को देना है कुछ नया पन और इस साल के ट्रेंड को भी करना है फॉलो तो ये हैं फ्लैवर बन के खूबसूरत लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्रेंच बन के साथ लाला और गुलाबी गुलाब
फ्रेंच बन में भी लाल और हल्के गुलाबी रंग के गुलाब सजाकर जुड़ा की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। ये आपके लुक में चारचांद लगाएगी साथ ही फूलों के अलावा बालों में कुछ और लगाने की जरूरत नहीं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनिमल लुक के लिए जैस्मिन फ्लावर
बालों में गेंदा-गुलाब नहीं चाहिए, तो इस तरह से छोटे-छोटे जैस्मिन के फूलों से भी बालों को सजाएं और खूबसूरत लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सफेद गुलाब से सजाएं जुड़ा
लाल ही नहीं काले बालों पर सफेद गुलाब भी बेहद जचते हैं। इश तरह से साइड बन बनाकर सपेद गुलाब से भी आप अपने बालों को सजाएं और खूबसूरत बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
खुले बालों में लाल गुलाब
जरूरी नहीं है कि फूलों को सिर्फ जुड़ा के साथ सजाया जाए, बता दें कि आप इन्हें रेखा, आलिया और अदिती राव हैदरी की तरह खुले बालों पर भी लाल गुलाब को ससा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कमल के फूलों से सजाएं बन
आमतौर पर लोग जुड़ा के साथ लाल गुलाब लगाते हैं, ऐसे में आप यूनिक लुक चाहते हैं, तो इश तरह से कमल के फूलों से भी अपने बन को सजा सकते हैं।