Hindi

बालों को देना है यूनिक+ट्रेंडी लुक, तो देखें Flower Bun के ये 5 स्टाइल

Hindi

देखें फ्लावर बन के लुक

लाल गुलाब से लेकर कमल के फूल तक, बालों को दें खूबसूरत और अनोखा लुक। बालों को देना है कुछ नया पन और इस साल के ट्रेंड को भी करना है फॉलो तो ये हैं फ्लैवर बन के खूबसूरत लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रेंच बन के साथ लाला और गुलाबी गुलाब

फ्रेंच बन में भी लाल और हल्के गुलाबी रंग के गुलाब सजाकर जुड़ा की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। ये आपके लुक में चारचांद लगाएगी साथ ही फूलों के अलावा बालों में कुछ और लगाने की जरूरत नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल लुक के लिए जैस्मिन फ्लावर

बालों में गेंदा-गुलाब नहीं चाहिए, तो इस तरह से छोटे-छोटे जैस्मिन के फूलों से भी बालों को सजाएं और खूबसूरत लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सफेद गुलाब से सजाएं जुड़ा

लाल ही नहीं काले बालों पर सफेद गुलाब भी बेहद जचते हैं। इश तरह से साइड बन बनाकर सपेद गुलाब से भी आप अपने बालों को सजाएं और खूबसूरत बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

खुले बालों में लाल गुलाब

जरूरी नहीं है कि फूलों को सिर्फ जुड़ा के साथ सजाया जाए, बता दें कि आप इन्हें रेखा, आलिया और अदिती राव हैदरी की तरह खुले बालों पर भी लाल गुलाब को ससा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कमल के फूलों से सजाएं बन

आमतौर पर लोग जुड़ा के साथ लाल गुलाब लगाते हैं, ऐसे में आप यूनिक लुक चाहते हैं, तो इश तरह से कमल के फूलों से भी अपने बन को सजा सकते हैं।

Image credits: Pinterest

ऑफिस लुक को बनाएं खास, पहनें इकरा अजीज जैसे 8 कमीज-सलवार

साड़ी में मिलेगा बोल्ड लुक, पति के सामने पहनें Nora Fatehi सी साड़ी

दुल्हन भी लगेगी चाय कम पानी! 7 Tips से करें Glass Skin Glow वाला मेकअप

बहुओं की तारीफ में सास होगी कंफ्यूज! चुनें कोमोलिका-प्रेरणा से Blouse