Hindi

बहुओं की तारीफ में सास होगी कंफ्यूज! चुनें कोमोलिका-प्रेरणा से Blouse

Hindi

वन ऑफ शोल्डर ब्लैक ब्लाउज

कोमोलिका यानी की उर्वशी ढोलकिया की तरह आप प्रिंटेड साड़ी के साथ वन ऑफ शोल्डर ब्लैक ब्लाउज पहन खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

अगर आप हॉट ब्लाउज लुक पसंद करती हैं तो श्वेता तिवारी का प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज आप पर खूब फबेगा। सीक्वेंस साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज ट्राई करके देखें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब एंब्रॉयडरी ब्लाउज

उर्वशी ढोलकिया ने टिशु सिल्वर साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ट्यूब ब्लाउज पहना है। ऐसा लुक आपको ग्लैमरस बनाता है और देखने में परफेक्ट फिगर शेप देता है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज

सिंपल साड़ियों के साथ अगर आप गजब ढाना चाहती हैं तो उर्वशी की तरह कॉटन का डीप वी नेक ब्लाउज बनवाकर देखें। आप चाहे तो ऐसे ब्लाउज में स्लीवलेस या फिर फुल स्लीव्स भी बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर एंब्रॉयडरी ब्लाउज

श्वेता तिवारी की प्रीड्रेप आइवरी साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ऑफ शोल्डर ब्लाउज उन्हें किसी फिल्मी हीरोइन की तरह स्टनिंग लुक दे रहा है। आप भी ब्लाउज के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट करें।

Image credits: instagram
Hindi

लटकलन वाला रेड स्लीवलेस ब्लाउज

एंब्रायडरी ब्लाउज को फैशनेबल बनाने के लिए उसमें लटकन का इस्तेमाल किया गया है। आप सोबर लुक के लिए प्लेन की बजाय लटकन वाले ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

Year Ender: फैशन से पायल आउट ! साल के आखिर में छाई ये बिछिया डिजाइन

फर्शी से आरी तक लहंगे पर 10 Embroidery साल 2024 में रही ट्रेंड में

इन Western Outfits में Plus Size कर्व्स को कॉन्फिडेंस से करें फ्लॉन्ट!

New Year Party 2025 लिए 8 रेडी टू वियर साड़ी, पहन लगेंगी परम सुंदरी