बहुओं की तारीफ में सास होगी कंफ्यूज! चुनें कोमोलिका-प्रेरणा से Blouse
Other Lifestyle Dec 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
वन ऑफ शोल्डर ब्लैक ब्लाउज
कोमोलिका यानी की उर्वशी ढोलकिया की तरह आप प्रिंटेड साड़ी के साथ वन ऑफ शोल्डर ब्लैक ब्लाउज पहन खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
अगर आप हॉट ब्लाउज लुक पसंद करती हैं तो श्वेता तिवारी का प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज आप पर खूब फबेगा। सीक्वेंस साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज ट्राई करके देखें।
Image credits: instagram
Hindi
ट्यूब एंब्रॉयडरी ब्लाउज
उर्वशी ढोलकिया ने टिशु सिल्वर साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ट्यूब ब्लाउज पहना है। ऐसा लुक आपको ग्लैमरस बनाता है और देखने में परफेक्ट फिगर शेप देता है।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज
सिंपल साड़ियों के साथ अगर आप गजब ढाना चाहती हैं तो उर्वशी की तरह कॉटन का डीप वी नेक ब्लाउज बनवाकर देखें। आप चाहे तो ऐसे ब्लाउज में स्लीवलेस या फिर फुल स्लीव्स भी बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर एंब्रॉयडरी ब्लाउज
श्वेता तिवारी की प्रीड्रेप आइवरी साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ऑफ शोल्डर ब्लाउज उन्हें किसी फिल्मी हीरोइन की तरह स्टनिंग लुक दे रहा है। आप भी ब्लाउज के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट करें।
Image credits: instagram
Hindi
लटकलन वाला रेड स्लीवलेस ब्लाउज
एंब्रायडरी ब्लाउज को फैशनेबल बनाने के लिए उसमें लटकन का इस्तेमाल किया गया है। आप सोबर लुक के लिए प्लेन की बजाय लटकन वाले ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।