इन Western Outfits में Plus Size कर्व्स को कॉन्फिडेंस से करें फ्लॉन्ट!
Other Lifestyle Dec 11 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
प्लस साइज के लिए ये रही साल की ट्रेंडी आउटफिट्स
प्लस साइज़ महिलाओं के लिए 2024 के सबसे ट्रेंडी आउटफिट्स की जानकारी। ए-लाइन ड्रेस से लेकर हाई-वेस्ट पैंट्स तक, जानें कैसे दिखें स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट।
Image credits: Instagram
Hindi
ए-लाइन ड्रेस
ए-लाइन ड्रेस न केवल कंफर्टेबल होती है, बल्कि यह शरीर के निचले हिस्से को फ्लटर करके एक बैलेंस्ड लुक देती है। प्लस साइज महिलाओं को ये ड्रेस एलीगेंट और क्लासी लुक देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
हाई-वेस्ट पैंट्स
हाई-वेस्ट पैंट्स और जींस 2024 में प्लस साइज महिलाओं के बीच पॉपुलर रहे। ये आउटफिट प्लस साइज वुमन को लंबी और पतली दिखाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉर्ड सेट
पतली हो या मोटी, सभी तरह के लोगों तो इ साल कोर्ड सेट खूब पसंद आया। ये ड्रे आपके तोंद को छुपाता है और आपको एक खूबसूरत शेप देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ओवरसाइज़ शर्ट्स और ब्लाउज
आरामदायक और स्टाइलिश, ओवरसाइज़ शर्ट्स और ब्लाउज ने प्लस साइज महिलाओं के बीच बड़ा ट्रेंड सेट किया। इन्हें कई तरह से स्टाइल किया गया, जिससे एक फॉर्मल और कूल लुक मिला।
Image credits: Instagram
Hindi
स्कर्ट और टॉप
इस साल, प्लस साइज महिलाओं के लिए स्कर्ट और टॉप सेट्स बहुत पॉपुलर हुए। फ्लोई स्कर्ट्स और फिटेड टॉप्स का कॉम्बिनेशन हर मौके के लिए परफेक्ट साबित हुआ।