Padded Blouse के 7 रेडीमेड Designs, हैवी ब्रेस्ट को देंगे हाई सपोर्ट
Other Lifestyle Dec 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेक एंब्रायडर्ड पैडेड ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन हमेशा से एवरग्रीन पसंद रही है। अगर आप नेकलाइन को डीप चुन रही हैं, तो इस तरह का एंब्रायडर्ड पैडेड ब्लाउज आपको बेहतर फिट और परफेक्ट शेप देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉर्सेट स्टाइल पैडेड ब्लाउज
कप्स या पैड्स का इस्तेमाल कर बनाए गए इस तरह के कॉर्सेट स्टाइल पैडेड ब्लाउज रेडीमेड रूप में भी आसानी से मार्केट में उपलब्ध हैं। ऐसे पैटर्न हैवी ब्रेस्ट पर आसानी से फिट बैठते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्कूप नेक कट स्लीव पैडेड ब्लाउज
फुल स्लीव की जगह कट स्लीव में पैडेड ब्लाउज कैरी करना सही रहेगा। पैडिंग के साथ अच्छी फिटिंग के लिए आप ऐसा स्कूप नेक कट स्लीव पैडेड ब्लाउज चुन सकती हैं। पहनने पर ये कमाल का लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर नेक पैडेड ब्लाउज
इस तरह का कॉलर नेक पैडेड ब्लाउज डिजाइन शिफॉन, सिल्क और जॉर्जेट जैसे हल्के फैब्रिक वाली साड़ियों पर अच्छा लगता है। इसलिए आप पैडेड ब्लाउज में कट स्लीव के साथ आराम से इसे कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्रेड एंड लेस वर्क पैडेड ब्लाउज
अनईवन नेकलाइन वाले ऐसे थ्रेड एंड लेस वर्क पैडेड ब्लाउज कमाल के लगते हैं। हमेशा कोशिश करें कि डिजाइन को बेहद सिंपल चुनें, क्योंकि रिच लुक के कारण यो पहले से अट्रैक्टिव दिखते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
टर्टल नेक पैडेड ब्लाउज
बदलते फैशन के साथ अगर टोन्ड कंधे और कॉलर बोन फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आपको इस तरह का टर्टल नेक पैडेड ब्लाउज आजमाना चाहिए। ये आपके बस्ट को परफेक्ट शेप देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप वीनेक पैडेड ब्लाउज
वी-नेक को डीप डिजाइन करवाने पर कई बार ब्लाउज के अंदर पहनी ब्रा दिखने लगती है। इसे छुपाने के लिए आप रेडीमेड में पैडेड वाला वी-नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। इससे लुक और भी स्टाइलिश लगेगा।