New Year Party 2025 लिए 8 रेडी टू वियर साड़ी, पहन लगेंगी परम सुंदरी
Other Lifestyle Dec 11 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पेस्टल पिंक रेडी टू वियर साड़ी
ट्रेडिशनल पल्लू से हटकर पेस्टल पिंक रेडी टू वियर साड़ी आप न्यू ईयर की पार्टी के लिए चुन सकती हैं। कोर्सेट ब्लाउज के साथ आप रेडी टू वियर साड़ी पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
दुपट्टा स्टाइस रेडी टू वियर साड़ी
ग्रे कलर के सैटिन रेडी टू वियर साड़ी का डिजाइन काफी यूनिक है। ट्रेडिशल तरीके से पल्लू स्टाइल ना करके इसे दुपट्टे के स्टाइल से लिया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
रफल स्टाइल रेडी टू वियर साड़ी
हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ शिल्पा ने सिल्वर कलर का रेडी टू वियर साड़ी पहन रखा है। वेस्टर्न ड्रेस स्टाइल में इसे कैरी किया गया है। न्यू ईयर की पार्टी के लिए यह परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रिंज रेडी टू वियर साड़ी
ट्रेडिशनल प्लेट की जगह इस रेडी टू वियर साड़ी में नीचे स्लीट गाउन डिजाइन बनाया गया है जिसमें फ्रिंज जोड़ा गया है। इसके साथ पल्लू जोड़ा गया है। नए साल की पार्टी यह आउटफिट परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रिंज पल्लू रेडी टू वियर साड़ी
रेड कलर की सैटिन साड़ी का पल्लू फ्रिंज रखा गया है। स्लीटकट स्टाइल में डिजाइन इस साड़ी में आप ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मटैलिक सैटिन साड़ी
गोल्ड स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मटैलिक सैटिन साड़ी में आप नए साल में धमाल मचा सकती हैं। इस लुक को देखकर कोई भी आपका मुरीद हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कैसे करें रेडी टू वियर साड़ी को स्टाइल
रेडी टू वियर साड़ी का ब्लाउज स्लीवलेस या फिर फुल स्लीव्स रखें। ग्लोइंग मेकअप और हाइ हिल्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें।