Hindi

2 बच्चों की मां होकर दिखेंगी सिंगल ! पहनें करीना कपूर से Salwar Suit

Hindi

अनारकली सलवार सूट

आजकल हैवी वर्क के बजाय प्लेन सूट ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं। सेलेब फैशन पसंद हैं तो करीना कपूर का सूट पहनें। जहां गोल्ड लेस वर्क है। एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग संग लुक पूरा किया।

Image credits: Instagram/ kareena kapoor
Hindi

कलीदार सलवार सूट

पार्टी लुक में करीना कपूर सा कलीदार सूट चार चांद लगायेगा। एक्ट्रेस ने ब्रॉड नेक पर इसे कैरी किया है। जो शानदार घेर दे रहा है। आप कुछ हैवी पहनना चाह रही हैं तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram/ kareena kapoor
Hindi

फ्लोरल वर्क सलवार सूट

सर्दियों में वाइब्रेंट कलर बहुत खिलते हैं। आप भी नाजुक कली दिखना चाहती हैं तो हैंड एंब्रॉयडर्ड फ्लोलर सूट चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 700 रु तक ऐसे सूट मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ए लाइन सलवार सूट

करीना कपूर ने लेस वर्क पर ए लाइन सूट कैरी किया है। जिसमें थ्री डी फ्लावर वर्क है। ये ज्यादा हैवी न होकर भी भड़कीला लुक देते हैं। बाजार में 1500 रु में इसकी कई डिजाइन मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन सलवार सूट

राउंड नेक पर करीना कपूर का कॉटन सूट क्लासी लुक दे रहा है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे सूट 1 हजार तक मिल जायेंगे। जिसे आप कंट्रास्ट दुपट्टा और हैवी जूलरी संग वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क सलवार सूट

सिल्क सूट हर मौसम में मुफीद रहते हैं। करीना कपूर ने फुल स्लीव कुर्ता वियर किया है। जहां गले पर जरी से कढ़ाई गई है। उन्होंने मिनिमल इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया।

Image credits: instagram
Hindi

रेड सलवार सूट

न्यूली ब्राइड करीना कपूर सा रेड सूट पहनें। जहां ए लाइन कुर्ती के बॉर्डर में जरी वर्क है। मैचिंग बनारसी दुपट्टा और बड़ी से चादबालियां आउटफिय को रॉयल बना रही है। 

Image credits: instagram

Padded Blouse के 7 रेडीमेड Designs, हैवी ब्रेस्ट को देंगे हाई सपोर्ट

45+ में सासू मां नहीं, नई दुल्हन सी दिखाएं अदाएं! चुनें 7 Ivory Saree

पुरानी साड़ी का दाम लगेगा दोगुना! चुनें Meenaakshi Chaudhary से ब्लाउज

8 क्लीनिंग हैक्स जो साल 2024 ही नहीं 2025 में भी रहेंगे नंबर-1