Hindi

फर्शी से आरी तक लहंगे पर 10 Embroidery साल 2024 में रही ट्रेंड में

Hindi

जरदोजी कढ़ाई लहंगे

लहंगे पर जरी वर्क और जरदोजी की कढ़ाई हमेशा से ट्रेंड में रही है। इस साल इस विंटेज फैशन को दोबारा ट्राई किया गया और दुल्हनों ने हैवी जरदोजी वर्क लहंगे पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फर्शी लहंगा कढ़ाई

फर्शी लहंगा कढ़ाई में गोल्डन धागों का इस्तेमाल किया जाता है और इसमें स्टोन और कुंदन का वर्क भी होता है, जिससे बहुत हैवी लुक मिलता है। ऐसे लहंगे ब्राइड्स के लिए बेस्ट होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा पत्ती कढ़ाई

राजस्थान की मशहूर गोटा पट्टी कढ़ाई पूरी दुनिया में पसंद की जाती है, जिसमें गोल्डन धागों का इस्तेमाल होता है और जरी के तार से बुनाई की जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लखनवी कढ़ाई लहंगे

लखनवी कढ़ाई धागों से की जाती है और यह कढ़ाई बहुत ही सटल और खूबसूरत लगती है। इस साल लखनवी लहंगा का चलन बहुत ज्यादा रहा।

Image credits: Pinterest
Hindi

असली चांदी और सोने के तार से जड़ा हुआ लहंगा

रानी महारानियों के दौर में लहंगे पर असली चांदी और सोने के तार का इस्तेमाल किया जाता है। इस साल अंबानी लेडीज ने असली चांदी और सोने के तार से जड़ा हुआ लहंगा पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

कच्छ वर्क कढ़ाई

नवरात्रि और गरबा नाइट के दौरान कच्छ वर्क कढ़ाई खूब ट्रेंड में रही, जिसमें खूबसूरत मल्टी कलर धागों से काम किया जाता है और लहंगा में बहुत अच्छा घेर दिया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस वर्क लहंगे

सितारों के काम किए हुए सीक्वेंस लंहगा का भी बहुत इस्तेमाल किया गया, इससे लहंगे को ग्रिलटरी लुक मिलता है और यह बहुत हैवी दिखते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चिकनकारी वर्क

चिकनकारी वर्क लखनवी कढ़ाई से मिलता जुलता ही होता है, लेकिन इसमें बारीक काम किया जाता है और लहंगे में यह कढ़ाई बहुत ही एलिगेंट लुक देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

आरी और मिरर वर्क

लहंगे की क्वालिटी और लुक को एन्हांस करने के लिए आरी वर्क इस साल खूब चलन में रहा। आरी वर्क के साथ रियल मिरर लगाकर लहंगे को हैवी और डिजाइनर लुक मिलता है।

Image credits: Pinterest

इन Western Outfits में Plus Size कर्व्स को कॉन्फिडेंस से करें फ्लॉन्ट!

New Year Party 2025 लिए 8 रेडी टू वियर साड़ी, पहन लगेंगी परम सुंदरी

ग्लिट्ज और ग्लैमर से भरपूर: 2024 के ये पार्टी वियर जो देंगे स्टार लुक!

2 बच्चों की मां होकर दिखेंगी सिंगल ! पहनें करीना कपूर से Salwar Suit