फर्शी से आरी तक लहंगे पर 10 Embroidery साल 2024 में रही ट्रेंड में
Other Lifestyle Dec 12 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
जरदोजी कढ़ाई लहंगे
लहंगे पर जरी वर्क और जरदोजी की कढ़ाई हमेशा से ट्रेंड में रही है। इस साल इस विंटेज फैशन को दोबारा ट्राई किया गया और दुल्हनों ने हैवी जरदोजी वर्क लहंगे पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फर्शी लहंगा कढ़ाई
फर्शी लहंगा कढ़ाई में गोल्डन धागों का इस्तेमाल किया जाता है और इसमें स्टोन और कुंदन का वर्क भी होता है, जिससे बहुत हैवी लुक मिलता है। ऐसे लहंगे ब्राइड्स के लिए बेस्ट होते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटा पत्ती कढ़ाई
राजस्थान की मशहूर गोटा पट्टी कढ़ाई पूरी दुनिया में पसंद की जाती है, जिसमें गोल्डन धागों का इस्तेमाल होता है और जरी के तार से बुनाई की जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लखनवी कढ़ाई लहंगे
लखनवी कढ़ाई धागों से की जाती है और यह कढ़ाई बहुत ही सटल और खूबसूरत लगती है। इस साल लखनवी लहंगा का चलन बहुत ज्यादा रहा।
Image credits: Pinterest
Hindi
असली चांदी और सोने के तार से जड़ा हुआ लहंगा
रानी महारानियों के दौर में लहंगे पर असली चांदी और सोने के तार का इस्तेमाल किया जाता है। इस साल अंबानी लेडीज ने असली चांदी और सोने के तार से जड़ा हुआ लहंगा पहना।
Image credits: Instagram
Hindi
कच्छ वर्क कढ़ाई
नवरात्रि और गरबा नाइट के दौरान कच्छ वर्क कढ़ाई खूब ट्रेंड में रही, जिसमें खूबसूरत मल्टी कलर धागों से काम किया जाता है और लहंगा में बहुत अच्छा घेर दिया जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्वेंस वर्क लहंगे
सितारों के काम किए हुए सीक्वेंस लंहगा का भी बहुत इस्तेमाल किया गया, इससे लहंगे को ग्रिलटरी लुक मिलता है और यह बहुत हैवी दिखते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चिकनकारी वर्क
चिकनकारी वर्क लखनवी कढ़ाई से मिलता जुलता ही होता है, लेकिन इसमें बारीक काम किया जाता है और लहंगे में यह कढ़ाई बहुत ही एलिगेंट लुक देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
आरी और मिरर वर्क
लहंगे की क्वालिटी और लुक को एन्हांस करने के लिए आरी वर्क इस साल खूब चलन में रहा। आरी वर्क के साथ रियल मिरर लगाकर लहंगे को हैवी और डिजाइनर लुक मिलता है।