दुल्हन भी लगेगी चाय कम पानी! 7 Tips से करें Glass Skin Glow वाला मेकअप
Other Lifestyle Dec 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ग्लास स्किन ग्लो मेकअप टिप्स
ग्लास स्किन ग्लो मेकअप एक ऐसा ट्रेंड है जो स्किन को डीवी, हेल्दी और ग्लास जैसी स्मूद फिनिश देता है। इसे पाने के लिए इन स्टेप्स और टिप्स को फॉलो करके आसानी से मनाचाहा लुक पाएं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
स्टेप 1: स्किनकेयर से शुरुआत
सबसे पहले जेंटल फोमिंग क्लींजर से चेहरा साफ करें। फिर हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें ताकि स्किन नमी बनाए रखे। साथ ही विटामिन C या हायल्यूरोनिक एसिड वाला सीरम अप्लाई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टेप 2: प्राइमर का सही उपयोग
मेकअप से पहले लाइटवेट, डीप हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाएं। स्किन को स्मूद और ग्लोइंग बनाने में के लिए प्राइमर लगाएं। प्राइमर को चेहरे पर अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि मेकअप लंबा टिके।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टेप 3: बेस फाउंडेशन या BB क्रीम
हल्के फाउंडेशन या टिंटेड मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। इसे ब्रश या स्पंज की मदद से ब्लेंड करें। फाउंडेशन में थोड़ा सा लिक्विड हाइलाइटर मिलाएं या इसे चेहरे के हाई पॉइंट्स पर लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
स्टेप 4: ब्लश और ब्रॉन्जर क्रीम
हल्के पिंक या पीच टोन में क्रीम ब्लश गालों पर लगाएं। साथ ही हल्का सा लिक्विड ब्रॉन्जर चीकबोन्स और जॉलाइन पर लगाएं ताकि नेचुरल डेफिनिशन मिले।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टेप 5: ग्लास स्किन इफेक्ट हाइलाइटर
लिक्विड या क्रीम हाइलाइटर से नाक की ब्रिज, गालों के ऊपरी हिस्से और ब्रो बोन पर लगाएं। ज्यादा शिमर के बजाय सटल और डीवी फिनिश चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
स्टेप 6: आई और लिप मेकअप
हैवी की जगह न्यूड या शिमरी टोन का हल्का आईशैडो लगाएं। लैशेस को कर्ल करके मस्कारा लगाएं। साथ ही ग्लॉसी लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें।
Image credits: instagram
Hindi
स्टेप 7: सेटिंग स्प्रे
डीवी सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें, यह ग्लो को लॉक करता है और मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखता है। बस आपका ग्लास स्किन मेकअप रेडी है।