Hindi

साड़ी में मिलेगा बोल्ड लुक, पति के सामने पहनें Nora Fatehi सी साड़ी

Hindi

सिंपल सीक्वेन साड़ी

ऑफिस पार्टी के लिए नोरा फतेही की सिंपल सीक्वेन साड़ी गजब लुक देगी। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज संग इसे स्टाइल किया है। बाजार में 2 हजार में बढ़िया सीक्वेन साड़ी मिल जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हैंड प्रिंट साड़ी

नेट-ऑर्गेंजा से हटकर आप हैंडप्रिंट साड़ी पहन सकती है। ये बहुत क्लासी लगती है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। आप चाहे तो विंटर लुक के लिए हाइनेक कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी नेट साड़ी

नेट फैब्रिक पर व्हाइट थ्रेड एंब्रॉयडरी पार्टी में जान डाल देगी। ये फिगर फ्लॉन्ट करने के साथ गॉर्जियस लगेगी। जब भी ऐसी साड़ी पहनें पेटीकोट फिटिंग का रखा ताकि लुक खिलकर आ सके।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड रफल साड़ी

रेड साड़ी बहुत हॉट लुक देती है। बेस्टी की शादी में जानदार दिखाना है तो रेड रफल साड़ी को डीप नेक सीक्वेन साड़ी संग पहनें। साथ में मैचिंग श्रग चार चांद लगाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

साटिन रेडी टू वियर साड़ी

शाइनी साटिन फैब्रिक पर तैयार नोरा फतेही की रेडी वियर साड़ी महफिल में आपको सबसे अलग दिखायेगी,हालांकि ये थोड़ी महंगी हो सकती हैं। 4-5 हजार तक ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन नियोन साड़ी

नियोन साड़ी लुक इंहेंस कर देती है। वाइब्रेंट कलर पहनना पसंद करती हैं, प्लेन नियोन साड़ी आप फ्लोरल वर्क ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ में नेकलेस मिनिमल मेकअप प्यारा दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी डिजाइन

कसाटा स्टाइल सीक्वेन साड़ी हैवी न होकर भी स्टाइलिश लुक दे रही है। एक्ट्रेस ने बोल्ड लुक लेते हुए हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1500 रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी।

Image credits: instagram

दुल्हन भी लगेगी चाय कम पानी! 7 Tips से करें Glass Skin Glow वाला मेकअप

बहुओं की तारीफ में सास होगी कंफ्यूज! चुनें कोमोलिका-प्रेरणा से Blouse

Year Ender: फैशन से पायल आउट ! साल के आखिर में छाई ये बिछिया डिजाइन

फर्शी से आरी तक लहंगे पर 10 Embroidery साल 2024 में रही ट्रेंड में