Hindi

ऑफिस लुक को बनाएं खास, पहनें इकरा अजीज जैसे 8 कमीज-सलवार

Hindi

पिंक प्रिटेंड लॉन्ग सूट विद शॉर्ट जैकेट

ऑफिस में आप पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज के इस सूट लुक को कॉपी कर सकती हैं। पिंक कलर के प्रिटेंड लॉन्ग सूट के साथ एक्ट्रेस ने शॉर्ट जैकेट पहन रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड ब्लू सूट विद प्लाजो

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस सलवार सूट लुक को कॉपी कर सकती हैं। ब्लू प्रिटेंड सूट के साथ एक्ट्रेस ने पिंक प्लाजो पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पर्पल लॉन्ग प्रिटेंड सूट

ऑफिस में एलिगेंट लुक के लिए आप कुछ इस तरह के सूट को कॉपी कर सकती हैं। लाइट पर्पल लॉन्ग प्रिटेंड सूट के साथ आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सिल्वर जरी वर्क सूट

पिंक कलर के लॉन्ग सूट पर जरी का वर्क काफी सुंदर लग रहा है। ओकेजनली आप इस तरह के सूट को वर्क प्लेस पर पहनकर जा सकती हैं। 2 हजार के अंदर इस तरह के सूट मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्वर वर्क सलवार सूट

येलो सिल्वर वर्क सलवार सूट फेस्टिव या वेडिंग के खास मौके लिए परफेक्ट ड्रेस है। आप ऑफिस की पार्टी में इस तरह के सूट पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद पैंट

प्रिटेंड शॉर्ट कुर्ती के साथ व्हाइट पैंट काफी प्यारा लुक दे रहा है। घर या फिर ऑफिस दोनों जगह के लिए यह परफेक्ट आउटफिट है। 1000 रुपए में इस तरह के सूट आपको मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन वेलवेट सूट

व्हाइट लेस वर्क से सजे मैरुन वेलवेट सूट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस खूब खिल रही हैं। विंटर सीजन में आप इस लुक को खास मौके के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

साड़ी में मिलेगा बोल्ड लुक, पति के सामने पहनें Nora Fatehi सी साड़ी

दुल्हन भी लगेगी चाय कम पानी! 7 Tips से करें Glass Skin Glow वाला मेकअप

बहुओं की तारीफ में सास होगी कंफ्यूज! चुनें कोमोलिका-प्रेरणा से Blouse

Year Ender: फैशन से पायल आउट ! साल के आखिर में छाई ये बिछिया डिजाइन