Hindi

40+ में दिखेंगी 20 जैसी हसीन, पहनकर देखें Kajal Aggarwal जैसी 8 Saree

Hindi

शिमरी साड़ी डिजाइन

जब बात सेसी लुक की आती है तो शिमरी साड़ी हटकर लुक देती है। काजल अग्रवाल ने प्योर रेड साड़ी पहनी है। पिया जी के साथ डेट पर जाने का प्लान है तो सेसी लुक के लिए इसे वियर कर हसीन लगें।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी हर महिला के पास होनी चाहिए। ये पूजा-पाठ से लेकर शादी-ब्याह में शानदार लुक देती है। आप ब्लाउज थोड़ा डिजाइनर सिलवाएं और मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक एंब्रॉयडरी साड़ी

छपाई वर्क साड़ी का दौर फिर से लौट आया है। काजल अग्रवाल सी ब्लैक साड़ी पहन आप विंटेज लुक पा सकती है। उन्होंने मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज के साथ इसे वियर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर नेट साड़ी

कर्वी फिगर को स्पेशल दिखाते हुए काजल अग्रवाल की तरह डिजाइनर साड़ी पहनें। साडी़ में बारीक स्टोन और धागों की कढ़ाई है। मैचिंग सीक्वेन ब्लाउज और गलाबंद हार खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर कॉटन साड़ी

कम बजट में सिजलिंग लुक के लिए मल्टीकलर कॉटन साड़ी से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। आप इसे एंब्रॉयडरी या फिर ब्रालेट ब्लाउज संग टीमअप करें। साथ में ओपन हेयर लुक कंप्लीट करेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट ऑर्गेंजा साड़ी

पतिदेव को रिझाने के लिए पोल्क डॉट वाली नेट ऑर्गेंजा साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज- चोकर नेकलेस संग इसे स्टाइल किया है। आप इसे वियर स्टाइल+ फैशन का तड़का लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल जॉर्जेट साड़ी

काजल अग्रवाल ने पिंक जॉर्जेट साड़ी में प्यारी लग रही है। जहां बॉर्डर पर सिल्वर एंब्रॉयडरी है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप पार्टी में जाने के लिए इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

फुल नहीं Workout Look के लिए 2024 में छाईं रहीं Stylish Crope Jacket

बालों को देना है यूनिक+ट्रेंडी लुक, तो देखें Flower Bun के ये 5 स्टाइल

ऑफिस लुक को बनाएं खास, पहनें इकरा अजीज जैसे 8 कमीज-सलवार

साड़ी में मिलेगा बोल्ड लुक, पति के सामने पहनें Nora Fatehi सी साड़ी