जब बात सेसी लुक की आती है तो शिमरी साड़ी हटकर लुक देती है। काजल अग्रवाल ने प्योर रेड साड़ी पहनी है। पिया जी के साथ डेट पर जाने का प्लान है तो सेसी लुक के लिए इसे वियर कर हसीन लगें।
बनारसी साड़ी हर महिला के पास होनी चाहिए। ये पूजा-पाठ से लेकर शादी-ब्याह में शानदार लुक देती है। आप ब्लाउज थोड़ा डिजाइनर सिलवाएं और मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखें।
छपाई वर्क साड़ी का दौर फिर से लौट आया है। काजल अग्रवाल सी ब्लैक साड़ी पहन आप विंटेज लुक पा सकती है। उन्होंने मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज के साथ इसे वियर किया है।
कर्वी फिगर को स्पेशल दिखाते हुए काजल अग्रवाल की तरह डिजाइनर साड़ी पहनें। साडी़ में बारीक स्टोन और धागों की कढ़ाई है। मैचिंग सीक्वेन ब्लाउज और गलाबंद हार खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
कम बजट में सिजलिंग लुक के लिए मल्टीकलर कॉटन साड़ी से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। आप इसे एंब्रॉयडरी या फिर ब्रालेट ब्लाउज संग टीमअप करें। साथ में ओपन हेयर लुक कंप्लीट करेंगे।
पतिदेव को रिझाने के लिए पोल्क डॉट वाली नेट ऑर्गेंजा साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज- चोकर नेकलेस संग इसे स्टाइल किया है। आप इसे वियर स्टाइल+ फैशन का तड़का लगा सकती हैं।
काजल अग्रवाल ने पिंक जॉर्जेट साड़ी में प्यारी लग रही है। जहां बॉर्डर पर सिल्वर एंब्रॉयडरी है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप पार्टी में जाने के लिए इसे चुन सकती हैं।