फुल नहीं Workout Look के लिए 2024 में छाईं रहीं Stylish Crope Jacket
Other Lifestyle Dec 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
कैजुअल स्पोर्ट्स जिपर
लाइट ग्रीन स्पोर्ट्स ब्रा के साथ कैजुअल स्पोर्ट्स जिपर सोने पर सुहागा जैसा लुक दे रहा है। इस साल लड़कियों के बीच स्पोर्ट्स जैकेट के डिफरेंट डिजाइन देखने को मिले।
Image credits: pinterest
Hindi
लूज जिपर क्रॉप जैकेट
सिर्फ फिटिंग ही नहीं 2024 में गर्ल्स के बीच लूज जिपर क्रॉप जैकेट भी पॉपुलर रहे। ऐसे जैकेट के स्लीव्स भी लूज होते हैं और कर्वी गर्ल्स पर फबते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
थंब होल क्रॉप स्पोर्ट्स जैकेट
2024 में वर्कआउट लुक में स्पोर्ट्स ब्रा के साथ क्रॉप जैकेट खूब छाई रहीं। क्रॉप जैकेट के कलर और ट्रेंडी डिजाइन ने लड़कियों का दिल जीता।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्यूजन क्रॉप जैकेट
फ्यूजन क्रॉप जैकेट में दो रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। इससे जैकेट को फैशनेबल लुक मिलता है। 2024 में 2 कलर फ्यूजन जैकेट का भी खूब क्रेज रहा।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर ब्लैक क्रॉप जैकेट
कॉलर ब्लैक क्रॉप जैकेट में प्रॉपर लुक मिलने के साथ ही फिटिंग भी अच्छी फील होती है। इसमें हाफ से लेकर फुल जिप आसानी से मिल जाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
हाफ जिप थंब होल जैकेट
लाइट पर्पल कलर की हाफ जिप थंब होल जैकेट भी गर्ल्स के बीच खूब पॉपुलर हुई। ब्लैक लैगिंग के साथ ऐसे हाफ जिप थंब होल जैकेट देखने में गॉर्जियस लुक देते हैं।