कमाऊ बहूरानी के बढ़ जाएंगे ठाठ! जब सगाई के लिए चुनेंगे 7 Diamond Ring
Other Lifestyle Dec 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:PINTEREST
Hindi
क्लस्टर कुशन इंगेजमेंट रिंग
आजकल इंगेजमेंट रिंग में सिर्फ गोल्ड नहीं बल्कि डायमंड का दबदबा भी बढ़ चुका है। आप क्लस्टर कुशन डायमंड इंगेजमेंट रिंग खरीद बहू को खुश कर सकते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
18 K की डायमंड रिंग
डायमंड रिंग में व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ती है। आप स्क्वायर डिजाइन डायमंड रिंग चुन सकते हैं जो कि कॉमन और पॉपुलर है।
Image credits: PINTEREST
Hindi
डायमंड इनफिनिटी इंगेजमेंट रिंग
डायमंड इनफिनिटी इंगेजमेंट रिंग का डिजाइन देखने में सोबर लुक देता है और आसानी से कैरी भी किया जा सकता है।
Image credits: PINTEREST
Hindi
फ्लोरल डिजाइन रिंग
आपको डायमंड रिंग में फ्लोरल डिजाइन भी मिल जाएंगे। छोटे से लेकर बड़े डिजाइन वाले रिंग आप पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
पियर डायमंड रिंग
अगर आपको दिखने में बड़ी डायमंड रिंग चाहिए तो पियर डायमंड रिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
Image credits: PINTEREST
Hindi
स्क्वायरकट डायमंड रिंग
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप स्क्वायरकट डायमंड रिंग को सगाई के लिए चुनें। ये कॉमन डिजाइन हर लड़की के हाथ में रॉयल और क्लासी लुक देते हैं।