Hindi

घर को दें नेचुरल टच: 2024 के 6 बेस्ट आर्टिफिशियल प्लांट्स

Hindi

बैंबू प्लांटबैंबू प्लांट

बैंबू प्लांट देखने में काफी सुंदर लगता है। घर में एक फ्रेशनेस का एहसास कराता है। साल 2024 में ऑरिजनल की जगह आर्टिफिशयल प्लांट का क्रेज बढ़ा। 2-4 K के बीच इतने पड़े प्लांट आ जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

बिग साइज आर्टिफिशयल प्लांट

बिग साइज आर्टिफिशयल प्लांट का क्रेज साल 2024 में बढ़ा। बड़े लिविंग रूप में लोगों ने इस तरह के प्लांट लगाना पसंद किया। 10 हजार के अंदर इस तरह के प्लांट आपको मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

पाम ट्री

अगर आप अपने घर को एक ट्रॉपिकल और लक्सरी लुक देना चाहते हैं, तो आर्टिफिशियल पाम ट्री एक शानदार ऑप्शन है। इसे लिविंग रूम में इसे लगाने से ग्लैमर लुक मिलता है।

Image credits: pinterest
Hindi

रबड़ प्लांट

बड़े-बड़े पत्ते वाले रबड़ प्लांट ऑरिजनल हो या फिर आर्टिफिशयल देखने में काफी सुंदर लगता है। आर्टिफिशयल प्लांट की सफाई आसान होती है। कीमत की बात करें तो 3-5 हजार के बीच आएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फर्न प्लांट्स

फर्न प्लांट्स अपने घने और हरे पत्तों के कारण बहुत लोकप्रिय हैं। ये छोटे साइज में भी आते हैं, जिससे इन्हें टेबलटॉप, वर्क डेस्क या शेल्फ पर रखा जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

आर्टिफिशियल प्लांट की सफाई

अगर आप भी अपने घर में आर्टिफिशयल प्लांट रखना चाहती हैं, तो बड़े पत्तों वाला प्लांट चुनें। क्योंकि इसकी सफाई आसान होती है। एक गीले कपड़े से आप हर दूसरे दिन पत्तों को साफ करें। 

Image credits: pinterest

2025 में लगेंगी प्रॉपर पटोला, भाई की शादी में पहनें 7 Phulkari Saree

कंफर्ट और क्लास के साथ पाएं रॉयलटी, शादी में पहने Velvet Co-Ord Set!

कमाऊ बहूरानी के बढ़ जाएंगे ठाठ! जब सगाई के लिए चुनेंगे 7 Diamond Ring

40+ में दिखेंगी 20 जैसी हसीन, पहनकर देखें Kajal Aggarwal जैसी 8 Saree