Hindi

2025 में लगेंगी प्रॉपर पटोला, भाई की शादी में पहनें 7 Phulkari Saree

Hindi

फुलकारी प्रिंट पेस्टल साड़ी

इस तरह की फुलकारी प्रिंट पेस्टल साड़ी की बॉडी से लेकर पल्लू पर इसे उकेरा जाता है। जो इसे स्पेशल बनाती हैं। इस तरह की डिजाइन को पारंपरिक ओकेजन पर पहना जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

बाघ फुलकारी साड़ी डिजाइन

बाघ फुलकारी डिजाइन में बाघ की आकृति की तरह कढ़ाई के पैटर्न होते हैं। यह डिजाइन साड़ी को एक अट्रैक्टिव और ट्रेडिशन लुक देती है। जो कि हर मौके पर वियर करने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

चोप फुलकारी साड़ी डिजाइन

चोप फुलकारी डिजाइन की साड़ियां चौकोर या आयताकार पैटर्न की वजह से काफी स्टनिंग लगती हैं। ये कढ़ाई के साथ साड़ी पर सुंदरता और डिटेलिंग ऐड करती है। इसी वजह से इसका लुक कमाल आता है। 

Image credits: social media
Hindi

तिलपत्र फुलकारी डिजाइन साड़ी

यह डिजाइन खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बेस्ट जो साड़ी में एक ठाठदार और एलिगेंट लुक चाहती हैं। इस डिजाइन की साड़ी को आप किसी भी पारंपरिक फेस्टिवल में पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सैन्ची फुलकारी डिजाइन

सैन्ची फुलकारी डिजाइन में गोलाकार या वृत्ताकार पैटर्न होते हैं, जो साड़ी में नई खूबसूरती डालते हैं। यह डिजाइन एक क्लासिक और टाइमलेस लुक देने के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

फुलकारी सिल्क डिजाइन साड़ी

इस तरह की फुलकारी सिल्क डिजाइन साड़ी अपने यूनिक डिजाइन की वजह से काफी स्टनिंग लगती है। ऐसी साड़ी को आप पार्टी सीजन में स्टाइलिश लुक के लिए वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

कंफर्ट और क्लास के साथ पाएं रॉयलटी, शादी में पहने Velvet Co-Ord Set!

कमाऊ बहूरानी के बढ़ जाएंगे ठाठ! जब सगाई के लिए चुनेंगे 7 Diamond Ring

40+ में दिखेंगी 20 जैसी हसीन, पहनकर देखें Kajal Aggarwal जैसी 8 Saree

फुल नहीं Workout Look के लिए 2024 में छाईं रहीं Stylish Crope Jacket