फूलों की रानी सी लगेंगी हसीन! शादी फंक्शन में चुनें फ्लोरल ग्रीन साड़ी
Other Lifestyle Dec 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
कल्कि कोचलिन का फ्लोरल ग्रीन साड़ी लुक
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी है आलिया की शादी में एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन फ्लोरल ग्रीन साड़ी में स्पॉट हुईं। आप भी शादी फंक्शन के लिए ग्रीन साड़ी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
टिशू सिल्क ग्रीन फ्लोरल साड़ी
शादी फंक्शन के लिए आप फ्लोरल टिशू सिल्क साड़ी में सीक्वेंस एब्रॉयडरी बॉर्डर पहन सकती हैं। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन लुक को थोड़ा हैवी बनाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक-ग्रीन प्रीड्रेप फ्लोरल साड़ी
अगर आपको हैवी साड़ी पहननी नहीं आती है तो आप मार्केट से प्रीड्रेप साड़ी भी खरीद सकती हैं। पिंक-ग्रीन प्रीड्रेप फ्लोरल साड़ी संग एंब्रॉयडरी नेकलाइन ब्लाउज बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्पल-ग्रीन गोटापट्टी साड़ी
चूंकि आप शादी फंक्शन के लिए साड़ी चुन रही हैं तो फ्लोरल ग्रीन साड़ियों के बॉर्डर पर गोटापट्टी भी चुन सकती हैं। सिल्वर गोटापट्टी आपकी साड़ी को चमका देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
साटन फ्लोरल ग्रीन साड़ी
आपको साड़ी में एक्स्ट्रा चमक चाहिए तो साटन की फ्लोरल ग्रीन साड़ियां चुन सकती हैं। साड़ी में बड़े कलरफुल फ्लावर प्रिंट चुनें, जो कि आपकी सादगी में चार चांद लगा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टीकलर फ्लोरल साड़ी
हरे के साथ ही आप डिफरेंट कलर के प्रिंट में ग्रीन मल्टीकलर फ्लोरल साड़ी भी चुन सकती हैं। साथ में ब्रालेट ब्लाउज पहन स्टाइल दिखाएं।