राजघराने की रानी सी लगेंगी हाई-फाई, जब हाथ में लेंगी Gem Studded Bags
Other Lifestyle Dec 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
एम्बलिश्ड क्लच बैग डिजाइन
छोटे और कॉम्पैक्ट साइज में आप इस तरह के एम्बलिश्ड क्लच बैग डिजाइन ले सकती हैं। ऐसे पूरे बैग पर जेम्स की भारी कढ़ाई चुनें। ये वेडिंग्स, रिसेप्शन और पार्टीज के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एम्बलिश्ड स्लिंग बैग डिजाइन
हल्के वजन वाले और छोटे आकार में आप जेम्स के साथ स्टडेड चेन स्ट्रैप वाले एम्बलिश्ड स्लिंग बैग चुनें। मल्टीकलर्ड स्टोन्स या मोनोक्रोम जेम्स में आपको इसकी काफी वैराइटी मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
एम्बलिश्ड टोट बैग डिजाइन
वेडिंग डे, पार्टी आउटिंग और फेस्टिवल सीजन के लिए ऐसे एम्बलिश्ड टोट बैग डिजाइन बेस्बैट हैं। इनपर स्पार्कलिंग जेम्स वर्क मिल जाएगा। चाहें तो कस्टमाइज्ड मोनोग्राम जेम्स चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एम्बलिश्ड हैंडबैग विद जेम्स डिजाइन
पार्टीज और डांस नाइट्स में ऐसे चमकदार एम्बलिश्ड हैंडबैग विद जेम्स डिजाइन खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। ग्रे, सिल्वर, गोल्डन टोन के साथ मल्टी कलर में आपको कई शानदार डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
एम्बलिश्ड माइक्रो पोटली बैग्स
आप इस तरह के एम्बलिश्ड माइक्रो पोटली बैग्स भी साड़ी या लहंगा के साथ चुन सकती हैं। इसमें फुल जेम्स कवरिंग के साथ आपको हार्ट शेप, सर्कल या मिनी बैग्स पैटर्न मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन एंड पर्ल एम्बलिश्ड हैंडी बैग
जेम्स के अलावा स्टोन एंड पर्ल एम्बलिश्ड वाले हैंडी बैग भी खूब रॉयल लगते हैं। साड़ी में ग्लैम और ठाठदार लुक पाने के लिए आप इस तरह के स्टाइलिश बैग चुन सकती हैं।