TMKOC की Deepti Sadhwani सी 8 लहंगा-साड़ी, हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट
Other Lifestyle Dec 12 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी
दीप्ति साधवानी के लुक में क्लासिक गोल्डन कढ़ाई वाली साड़ी हमेशा खास दिखती है। इसे पहनकर आप रॉयल लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन लहंगा
दोस्त की संगीत सेरेमनी में अगर आप सटल लुक चाहती हैं। तो फिर तारक मेहता के उल्टा चश्मा की अदाकारा की तरह गोल्डन लहंगा चुन सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
व्हाइट सिल्वर वर्क लहंगा
व्हाइट कलर में अगर चमकदार लहंगा वेडिंग में ट्राई करना चाहती हैं। तो आप सिल्वर सीक्वेंस वर्क लहंगा ट्राई कर सकती हैं। विंटर में आप फुल स्लीव्स लहंगा बनवाएं।
Image credits: Facebook
Hindi
येलो लहंगा
दोस्त की हल्दी में आप इस तरह का हल्का लहंगा चुन सकती हैं। नेट लहंगा में शिमरी टच देकर इसे ग्लोइंग लुक दिया गया है।
Image credits: Facebook
Hindi
व्हाइट लहंगा
रफल ब्लाउज के साथ व्हाइट शिफॉन लहंगा में अदाकारा बेहद हसीन लग रही हैं। दोस्त की संगीत में आप इस लहंगा को चुन सकती हैं। 2 हजार के अंदर इस तरह का लहंगा आप खरीद सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
पेस्टल जॉर्जेट साड़ी
दीप्ति का पेस्टल शेड्स में स्टाइल करना हमेशा खूबसूरत लगता है। हल्की और एलिगेंट जॉर्जेट साड़ी पार्टी वेयर के लिए बेहतरीन है।
Image credits: Facebook
Hindi
व्हाइट साटन रेडी टू वियर साड़ी
सिक्वेंस या पर्ल ब्लाउज के साथ आप साटन रेडी टू वियर साड़ी पहन सकती हैं। ये लुक आप किसी इवेंट में ट्राई कर सकती हैं। रेड लिपस्टिक के साथ आप इस साड़ी को पहनें।