Hindi

TMKOC की Deepti Sadhwani सी 8 लहंगा-साड़ी, हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट

Hindi

गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी

दीप्ति साधवानी के लुक में क्लासिक गोल्डन कढ़ाई वाली साड़ी हमेशा खास दिखती है। इसे पहनकर आप रॉयल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा

दोस्त की संगीत सेरेमनी में अगर आप  सटल लुक चाहती हैं। तो फिर तारक मेहता के उल्टा चश्मा की अदाकारा की तरह गोल्डन लहंगा चुन सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

व्हाइट सिल्वर वर्क लहंगा

व्हाइट कलर में अगर चमकदार लहंगा वेडिंग में ट्राई करना चाहती हैं। तो आप सिल्वर सीक्वेंस वर्क लहंगा ट्राई कर सकती हैं। विंटर में आप फुल स्लीव्स लहंगा बनवाएं।

Image credits: Facebook
Hindi

येलो लहंगा

दोस्त की हल्दी में आप इस तरह का हल्का लहंगा चुन सकती हैं। नेट लहंगा में शिमरी टच देकर इसे ग्लोइंग लुक दिया गया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

व्हाइट लहंगा

रफल ब्लाउज के साथ व्हाइट शिफॉन लहंगा में अदाकारा बेहद हसीन लग रही हैं। दोस्त की संगीत में आप इस लहंगा को चुन सकती हैं। 2 हजार के अंदर इस तरह का लहंगा आप खरीद सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पेस्टल जॉर्जेट साड़ी

दीप्ति का पेस्टल शेड्स में स्टाइल करना हमेशा खूबसूरत लगता है। हल्की और एलिगेंट जॉर्जेट साड़ी पार्टी वेयर के लिए बेहतरीन है।

Image credits: Facebook
Hindi

व्हाइट साटन रेडी टू वियर साड़ी

सिक्वेंस या पर्ल ब्लाउज के साथ आप साटन रेडी टू वियर साड़ी पहन सकती हैं। ये लुक आप किसी इवेंट में ट्राई कर सकती हैं। रेड लिपस्टिक के साथ आप इस साड़ी को पहनें।

Image credits: Instagram

हर अदा पर मर मिटेंगे सैया जी ! Printed Blouse पहन साड़ी को बनाएं खास

7 Tassels करें जमाने में फ्लॉन्ट, सब पूछेंगे टैलर भैया का एड्रेस

फूलों की रानी सी लगेंगी हसीन! शादी फंक्शन में चुनें फ्लोरल ग्रीन साड़ी

राजघराने की रानी सी लगेंगी हाई-फाई, जब हाथ में लेंगी Gem Studded Bags