Hindi

हर अदा पर मर मिटेंगे सैया जी ! Printed Blouse पहन साड़ी को बनाएं खास

Hindi

टाईनोट ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल हैंड प्रिंट फैब्रिक पर ऐसा होल नेकलाइन पर टाइनोट ब्लाउज स्टिच कराएं। ये प्लेन से लेकर भारी साड़ी में जान डाल देगा। आजकल ये डिजाइन साड़ी-लहंगा के साथ ट्रेंड में है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड वी नेक ब्लाउज

सिल्क प्रिंटड फैब्रिक पर फुल स्लीव वी नेक ब्लाउज संस्कारी+ स्टाइलिश दोनो दिखेगा। जहां नेकलाइन डीप रखते हुए लेस लगी है। आप इसे मैचिंग-कंट्रास्ट दोनों ब्लाउज के साथ वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

पार्टी वियर के लिए जरी-स्टोन से हटकर फ्यूशिया पिंक हैंड प्रिंट ब्लाउज पहनें। फोटो में क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए डबल स्ट्रिप रखी गई हैं। आप भी टेलर भैया से ऐसा ब्लाउज सिलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गुजराती वर्क ब्लाउज डिजाइन

गुजराती मिरर वर्क ब्लाउज लहंगा-साड़ी दोनों में जान डाल देता है। फोटो मे वन शोल्डर ब्लाउज वियर किया गया है। आप बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो ये ब्लाउज महफिल में बहुत खूबसूरत दिखेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

थ्री फ्लावर पर ऐसे बटरफ्लाई ब्लाउज विंटेज वाली फीलिंग देगा। जहां स्लीव्स को ब्रॉड फुग्गे में रखा गया है। जबकि बॉटम में लीफ पैटर्न पर डिजाइन बनाई गई है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रोकेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

 स्क्वायर कट डीप नेक ब्रोकेड ब्लाउज आप लहंगा-साड़ी किसी के साथ स्टाइल कर कातिल हसीना लग सकती हैं। इसे सिलवाने के बजाय रेडीमेड खरीदें। बाजार में 1 हजार तक ये डिजाइन मिल जायेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी ब्लाउज डिजाइन

कलमकारी फैब्रिक रॉयल लुक देता है। आप स्क्वायर कट पैर्टन पर ऐसा ब्लाउद किसी भी टिशू सिल्क या फिर कॉटन साड़ी के साथ कंट्रास्ट लुक में वियर कर फैशनेबल डीवा लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

7 Tassels करें जमाने में फ्लॉन्ट, सब पूछेंगे टैलर भैया का एड्रेस

फूलों की रानी सी लगेंगी हसीन! शादी फंक्शन में चुनें फ्लोरल ग्रीन साड़ी

राजघराने की रानी सी लगेंगी हाई-फाई, जब हाथ में लेंगी Gem Studded Bags

लाल-पीला नहीं प्रवेश द्वार पर बनाएं इन रंगों के स्वास्तिक!