Hindi

शरीर से ज्यादा है लहंगे का वजन, तो इस तरह से कैरी करें Bridal Lehenga

Hindi

दुल्हन के लुक को ग्रेसफुल बनाएंगे ये टिप्स

ब्राइडल लहंगे हैवी होते हैं, इसमें कई लेयर फैब्रिक होता है। ऊपर से जरी-जरदोजी का वर्क किया जाता है और कैन-कैन लगा रहता है। ऐसे में आप लहंगे को कैसे कैरी करें आइए हम आपको बताएं-

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रैक्टिस है जरूरी

ब्राइडल लहंगा पहन कर आप अनकंफर्टेबल ना हो और चलने में दिक्कत ना आए, इससे बचने के लिए आप ब्राइडल लहंगे को हिल्स के साथ पहनकर चलकर जरूर देखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन पेटीकोट की लेयरिंग करें

जब आप हैवी लहंगा कैरी करें, तो उसे डायरेक्ट ना पहनें बल्कि इसके अंदर एक कॉटन का पेटीकोट पहनें। यह लहंगे के भार को सहने में मदद करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी लहंगे के साथ पहनें लाइटवेट ब्लाउज

अगर आपका लहंगा बहुत ज्यादा हैवी हैं, तो आप इसके साथ हल्के फैब्रिक का सिंपल सा वेलवेट या सिल्क का ब्लाउज बनवा सकते हैं। इससे लुक भी ग्रेसफुल आता है और हैवी भी फील नहीं होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ज्वेलरी को मिनिमल रखें

अगर लहंगा बहुत ज्यादा हैवी है, तो इसके साथ अपने लुक को ग्रेसफुल रखने के लिए आप मिनिमल ज्वेलरी चुनें। छोटे झुमके पहने, चोकर सेट या कुंदन के नेकलेस ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सही फुटवियर चुनें

हैवी लहंगे के साथ सही फुटवियर पहनना बहुत जरूरी है नहीं तो इससे आपका बैलेंस बिगड़ सकता है। आप किटन हील्स या वेजेज पहनें, इसमें बैलेंस सही रहता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बालों की स्टाइलिंग

अगर आप शादी में हैवी लहंगा कैरी कर रही हैं, तो बालों में बन बना लें, ताकि आपको अनकंफर्टेबल महसूस ना हो। अगर आप बाल खुला रख रहे हैं, तो सॉफ्ट कर्ल्स या वेव्स स्टाइल बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहंगा पहनते समय रखें इन चीजों का ध्यान

लहंगे को सही तरीके से पिनअप करें, ताकि वह बार-बार घिसके नहीं। दुपट्टे और लहंगे को आपस में पिनअप करें, ताकि उसे बार-बार एडजस्ट ना करना पड़ें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सही पॉश्चर रखें

भारी लहंगा पहनते समय कई बार आपकी कमर और कंधे झुक सकते हैं। ऐसे में अपने बॉडी पॉश्चर को सीधा रखें। इससे आपको कॉन्फिडेंस भी आएगा और कमर पर वजन भी कम पड़ेगा। 

Image credits: Pinterest

TMKOC की Deepti Sadhwani सी 8 लहंगा-साड़ी, हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट

हर अदा पर मर मिटेंगे सैया जी ! Printed Blouse पहन साड़ी को बनाएं खास

7 Tassels करें जमाने में फ्लॉन्ट, सब पूछेंगे टैलर भैया का एड्रेस

फूलों की रानी सी लगेंगी हसीन! शादी फंक्शन में चुनें फ्लोरल ग्रीन साड़ी